गमलें में ऐसे लगाएं जीरा का पौधा, बाजार से नहीं खरीदना पड़ेगा, खूब हो जाएगा घर में ही अच्छी क्वालिटी का जीरा

गमलें में ऐसे लगाएं जीरा का पौधा, बाजार से नहीं खरीदना पड़ेगा, खूब हो जाएगा घर में ही अच्छी क्वालिटी का जीरा। क्योकि बाजार में महंगा और कंकड़-मिट्टी के साथ जीरा मिलता है।

जीरा

जीरा का इस्तेमाल खान-पान के कई व्यंजनों में साबूत रूप में और पिसे हुए रूप में भी किया जाता है। वही आजकल इससे कई तरह के लोग घरेलू उपचार भी करते रहते हैं। यानी कि जीरे का इस्तेमाल बहुतायत रूप से होता है। लेकिन बाजार में हमें जीरा इस समय महंगा मिल रहा है, और अच्छी क्वालिटी का भी नहीं मिलता है। वहीं अगर आप घर में उगा लेंगे तो खुद भी इस्तेमाल कर पाएंगे और दूसरों को भी दे पाएंगे। बता दे की जीरा एक पुष्पीय पौधा है, तो आईए जानते हैं आप इसे गमले में कैसे लगा सकते हैं।

गमलें में ऐसे लगाएं जीरा का पौधा, बाजार से नहीं खरीदना पड़ेगा, खूब हो जाएगा घर में ही अच्छी क्वालिटी का जीरा

यह भी पढ़े- किसान सिंदूर-लिपस्टिक के बीज बेच कर रहे अंधाधुंध कमाई, यहाँ जानें कितनी मिलती है इन बीजो की कीमत

जीरा का पौधा कैसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार हम जानेंगे कि जीरे का पौधा कैसे लगाएं।

  • जीरा आपको ताजा लेना है ताकि उग जाए, और बीज मरे ना।
  • जीरा का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले हम मिट्टी तैयार कर लेंगे। जिसमें मिट्टी, नदी की रेत और कोकोपीट मिलाएंगे।
  • फिर इस मिट्टी में जीरे की रोपाई करने के लिए पहले ही हम रात में जीरे को पानी में भिगोकर रखेंगे।
  • फिर सुबह रोपने से पहले जीरे में हल्दी लगा दें।
  • फिर मिट्टी में जीरा रोपकर गमलें को कड़ी धूप में रख देंगे।
  • एक से दो महीने के बीच आपको बस इसमें हल्का पानी देना है। इतना की मिट्टी में नमी बरकरार रहे। बहुत अधिक पानी नहीं देना है।
  • फिर आप बीच-बीच में अनावश्यक घास निकालते रहेंगे और मिट्टी की गुड़ाई करते रहेंगे।
  • साथ ही समय-समय पर आप आवश्यकता अनुसार मिट्टी में खाद भी मिला सकते हैं।
  • करीब 150 दिन बाद आपका पौधा तैयार हो जाएगा। इस तरह बड़े ही आसानी से आप जीरे का पौधा तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- कम जमीन में ज्यादा मुनाफा, ऐसे करें दुनिया के सबसे महंगे पौधों की खेती, एक पेड़ के 2 से 5 लाख रु मिलेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now