गमले में ऐसे लगाएं मिर्च का पौधा, बाजार से खरीदने की नहीं होगी जरूरत, घर पर ही मिलेगी ताज़ी-ताज़ी हरी मिर्च। आज हम घर में मिर्च उगाने का तरीका जानेंगे। जिससे हरी मिर्च के लिए बाजार में पैसे देने की जरुरत।
मिर्च का पौधा
घर पर गमले में मिर्च आसानी से लगाया जा सकता है, तो अगर आपके घर में थोड़ी बहुत धूप आती है और गमले हैं आपके पास, तो आप वहां पर मिर्च उगा सकते हैं। वहीं आपके पास जमीन है तो वह और अच्छी बात है। लेकिन गमले में भी अच्छी-खासी मिर्च उगाई जा सकती है। जिससे आपको सालों तक मिर्च मिलेगी। आइये जानते हैं मिर्च को गमले में उगाने के लिए क्या-क्या करना है।

गमले में ऐसे लगाएं मिर्च का पौधा
- मिर्च उगाने के लिए सबसे पहले हमें मिट्टी तैयार करनी होगी। इसके लिए मिट्टी, रेत और गोबर को मिक्स करके गमले में डालेंगे।
- इसके बाद उसमें बीज गिराकर, उसके ऊपर हल्की मिट्टी गिरा देंगे।
- इसके साथ ही आपको बता दे की मिर्ची के पौधे को अच्छी धूप की आवश्यकता होती है। इसलिए जहां पर तकरीबन तीन से चार घंटे धूप पड़े ऐसी जगह पर गमले को रख सकते हैं। तभी मिर्च का पौधा जल्दी बड़ा होगा। लेकिन बहुत ज्यादा धूप भी नहीं चाहिए कि दोपहर की पूरी धूप उसमें पड़े। इसलिए चाहे तो वहां पर नेट के शेड लगा सकते हैं। जिससे क्या होगा कि दोपहर की पूरी धूप नहीं लगेगी।
- वही पानी की बात करें तो अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। जब एक बार पानी सूख जाता तभी दोबारा पानी डालें।
- अगर आप चाहते हैं कि पौधा बहुत तेजी से बढे तो उसमें आप उर्वरक खाद डाल सकते हैं। जिसके लिए आप मिट्टी में जैविक खाद, पुराना गोबर और अंडे के छिलके भी डाल सकते हैं, और वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करके पौधे को पोषक तत्व दे सकते हैं।
- वही सही समय की बात करें तो हरी मिर्च आप किसी भी मौसम में उगा सकते हैं, जैसे की ठंडी में, गर्मी में, या फिर बरसात में। जिसमें बरसात के मौसम में पौधा तेजी से बढ़ता है। इसलिए अगर आप चाहे तो जून-जुलाई के महीने में इसे गमले में या फिर ग्रो बैग में ऊगा सके है।