स्वर्ग से आया पौधा घर में लगाएं, छोटी-बड़ी सभी बिमारियों को दूर करके, खुशबू और खुशियों से भरें पूरा मोहल्ला

स्वर्ग से आया पौधा घर में लगाएं, छोटी-बड़ी सभी बिमारियों को दूर करके, खुशबू और खुशियों से भरें पूरा मोहल्ला। आज हम एक ऐसे पौधे के बारें में जानेंगे, जिससे घर में खुशिया आने के साथ, बीमारिया भी दूर होती है, इसके आलावा इसकी खुशबू दूर तक फैलती है। आइये जाने इसका नाम और किन बिमारियों में यह फायदा करता है।

स्वर्ग से आया पौधा घर में लगाएं

आज हम एक खास पौधे की चर्चा कर रहे है। जिसके अनगिनत फायदे है। जिसका नाम हरसिंगार है, जिसे परिजात भी कहते है। कहाँ जाता है कि यह स्वर्ग से आया पौधा है, जो समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्नों के साथ समुद्र से बाहर आया था। इस पौधे को घर में लगाने के कई फायदे, फिर चाहे वास्तु या सजावट या फिर बिमारियों को दूर करने के लिए और खुशबू फैलाने के लिए हो। आइये जाने इस पौधे के फूल-पत्ते से किस-किस बीमारी को दूर किया जाता है।

स्वर्ग से आया पौधा घर में लगाएं, छोटी-बड़ी सभी बिमारियों को दूर करके, खुशबू और खुशियों से भरें पूरा मोहल्ला

यह भी पढ़े- शरीर का डॉक्टर है ये अनोखा फल लेकिन बीज होते हैं जहर से भरपूर भूल से भी खा लिए तो जा सकती है आपकी जान….सेवन से पहले जान लें ये बातें

हरसिंगार/परिजात से होने वाले फायदें

  • गठिया- इस पेड़ की पत्तियां ऑस्टियोआर्थराइटिस के वजह से होने वाले दर्द को दूर करता है। जिसके लिए इसकी पत्तियों के चूर्ण का सेवन कर सकते है।
  • बुखार- इसका पेड़ बुखार के लिए फायदेमंद है। जिसके लिए इसके पत्ते के साथ अन्य जड़ी बूटियों को मिलाकर चाय बनाकर पिया जाता है।
  • साइटिका- इसके लिए भी इसके पत्तों को 10-20 मिलीलीटर रस से वात की समस्या का निवारण हो जाता है।
  • अपच की समस्या- यह पेट के लिए भी अच्छा होता है। क्योकि इसकी पत्तियां पाचन अग्नि में सुधार करती है।
  • डायबटीज- यह पौधा डायबटीज के मरीजों के लिए भी वरदान है। इससे रक्त शर्करा के स्तर को कम किया जा सकता है।
स्वर्ग से आया पौधा घर में लगाएं, छोटी-बड़ी सभी बिमारियों को दूर करके, खुशबू और खुशियों से भरें पूरा मोहल्ला

इसके आलावा हरसिंगार के पेड़ के फूल इतने महकते है कि घर के चारो तरफ खुशबू फ़ैल जाती है। इतना ही नहीं वास्तु के अनुसार घर के पूर्व और उत्तर दिशा में यह पौधा लगाने से घर में खुशिया आती है।

यह भी पढ़े- ये जादुई हरी पत्ती दिखाएगी ऐसा कमाल की प्रोटीन से पूरी तरह लबालब भर जायेगा आपका शरीर, बीमारियां भी भागेंगी कोसों दूर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now