गमलें में ऐसे लगाएं नींबू का पौधा, आएंगे ढ़ेर सारे फल, यहाँ जानें गमलें में नींबू का पौधा कैसे उगाएं

गमलें में ऐसे लगाएं नींबू का पौधा, आएंगे ढ़ेर सारे फल, यहाँ जानें गमलें में नींबू का पौधा कैसे उगाएं। आज हम जानेंगे कि गमलें में नींबू का पौधा कैसे लगाएं, जिससे पौधे में ढेरों नींबू आये।

नींबू का पौधा

गर्मी आते हैं नींबू की चर्चा जोरो से होने लगती है। फिर ऐसा लगता है कि घर में एक नींबू का पौधा होता तो कितना अच्छा होता। तब जिन लोगों के पास अगर जमीन नहीं है तो वह गमले में भी नींबू का पौधा लगा सकते हैं। जैसे की कोई फूल लगाते हैं। जिसके लिए आपको कुछ अलग से नहीं करना है बस छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना है, और नींबू का पौधा ढेरों फल देने लगेगा। चलिए जानते हैं नींबू के पौधे को लगाने का सही तरीका क्या है।

गमलें में ऐसे लगाएं नींबू का पौधा, आएंगे ढ़ेर सारे फल, यहाँ जानें गमलें में नींबू का पौधा कैसे उगाएं

यह भी पढ़े- घर पर ही है तुलसी के पौधे के लिए केमिकल फ्री खाद, जड़ में डालें मुरझाया पौधा होगा हरा-भरा और घना

गमलें में ऐसे लगाएं नींबू का पौधा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार नींबू के पौधे को लगाए।

  • नींबू का पौधा लगाने के लिए आपको एक बड़ा साइज का गमला लेना है। क्योंकि यह एक फलदार पौधा है जिसको ज्यादा मिट्टी और पोषण की आवश्यकता होगी।
  • इसके बाद गमले को उस जगह पर रखना पड़ेगा जहां पर दिन भर की धूप आती हो।
  • पौधा लगाने के लिए आपको मिट्टी तैयार करनी होगी। इसके लिए मिट्टी और गोबर की सड़ी खाद को अच्छे से मिलाकर गमले में भरना होगा।
  • नींबू का पौधा दो तरीके से लगा सकते हैं। जिसमें नर्सरी से पौधा लेकर लगाए या बीज से।
  • बीज से लगाने के लिए पके नींबू का बीज लेकर रात भर पानी में भिगोकर रखना होगा और सुबह दो से तीन इंच की गहराई करके मिट्टी में बीज को दबाकर पानी डाल देना है। वही नर्सरी से पौधा लेकर आते हैं तो सीधा गमले में लगा देना है। नर्सरी से पौधा लाएंगे तो वह ज्यादा जल्दी बढ़ेगा।
  • वहीं अगर मिट्टी पानी सोख लेती है तो पौधे को रोजाना पानी देना चाहिए। लेकिन मिट्टी हमेशा गीली नहीं रखती है नहीं तो जड़े सड़ सकती है।
  • इसके आलावा खाद भी 25-30 दिन के अंतराल में डाल सकते है।
  • इस तरह आसानी से आप नींबू के पौधे का ध्यान रखेंगे और तीन से चार साल में नींबू का पौधा अच्छे से तैयार होकर फल देने लगेगा।

यह भी पढ़े- आम है या सोना, कीमत 2 लाख 70 हजार रु, जानिये भारत के सबसे महंगे आम का नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now