भाई का ये जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी हवाइयां उड़ जाएगी तो आईए देखते हैं भाई का यह जुगाड़ ।
कार के अंदर भाई ने लगाया जोरदार दिमाग
आजकल सोशल मीडिया पर कई सारे फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जहां लोग अपना-अपना देसी जुगाड़ लगाकर कुछ ना कुछ नया बना रहे हैं हाल ही में भाई के इस जुगाड़ ने पूरा सोशल मीडिया ही हिलाकर रख दिया है जैसा कि आप इस फोटो में देख सकते हैं कि कर के अंदर स्टेरिंग के जस्ट बगल में एक शख्स में चप्पल को उल्टा लटका कर एक की तरफ बांध दिया है और मोबाइल फोन रखा है साथ ही आप मोबाइल फोन में देख सकते हैं कि इसमें गूगल मैप चालू है।
इस एप पर हुआ था शेयर
जैसा कि हम आपको बता दें यह वीडियो ट्विटर पर किसी @rajeshkalra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही इस शख्स ने कैप्शन में भी लिखा कि-”भारतीय ‘जुगाड़’ के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं। इस जुगाड़ से भी प्रशंसकों की संख्या में इज़ाफा होना चाहिए! कृपया अपनी तस्वीरें भी शेयर करें।
The Indian ‘Jugaad’ has fans all over the globe. This one should add to that fan following!
— Rajesh Kalra (@rajeshkalra) September 11, 2020
Please try and share your pictures too 🙂#JaiHind pic.twitter.com/cKpVRkqPUL