Petrol Diesel Price: ईद के मौके पर यहाँ मिल रहा 82.42रु का पेट्रोल, जानें आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव

Petrol Diesel Price: ईद के मौके पर यहाँ मिल रहा 82.42रु का पेट्रोल, जानें आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव। क्योकि हर दिन पेट्रोलियम कंपनी तेल की कीमतें करती है अपडेट।

ईद के मौके पेट्रोल-डीजल के भाव

आज 11 अप्रैल 2024 को देश के कई हिस्सों में ईद उल-फितर का त्यौहार खुशहाली के साथ मनाया जा रहा है। जिसके लिए लोग अपने वाहन से एक दूसरे से मिलने जाएंगे। जिसमें पेट्रोल डीजल का खर्च तो आएगा ही। तब चलिए जान लेते हैं क्या आज पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव हुआ है, या कीमतें पहले जैसे ही बनी हुई है। जिसके लिए हम विभिन्न शहरों के पेट्रोल और डीजल के भाव जानेंगे। क्योंकि पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना अपडेट किए जाते हैं। जिसमें आज सबसे सस्ता पेट्रोल 82.42 और डीजल 78.01 रुपए प्रति लीटर है। चलिए जानते हैं यह कीमत कहां है, और बाकी शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत क्या है।

Petrol Diesel Price: ईद के मौके पर यहाँ मिल रहा 82.42रु का पेट्रोल, जानें आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव

यह भी पढ़े- Petrol Pump वाले बना रहे मूर्ख, 0 दिखाकर ग्राहकों लूट रहे, इन 3 बातों को बाँध लें गाँठ लुटने से बच जाएंगे

विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने विभिन्न शहरों के पेट्रोल डीजल के भाव।

  • जयपुर में पेट्रोल के भाव 104.88रु है और डीजल के भाव करीब 90.34रु प्रति लीटर के हिसाब से हैं।
  • आगरा में पेट्रोल डीजल के भाव क्रमशः 94.35रु और 87.41रु लीटर है।
  • लखनऊ में पेट्रोल डीजल के भाव क्रमशः 94.65रु और 87.76रु प्रति लीटर है।
  • पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल के भाव 82.42रु और डीजल के भाव 78.01रु प्रति लीटर के हिसाब से है।
  • नागपुर में पेट्रोल डीजल के भाव क्रमशः 103.96रु और 90.52रु प्रति लीटर है।
  • अहमदाबाद में पेट्रोल डीजल के भाव क्रमशः 94.44रु और 90.11रु है।
  • मुंबई में पेट्रोल डीजल के भाव क्रमशः 104.21रु और 92.15रु प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल डीजल के भाव क्रमशः 103.94रु और 90.76रु लीटर है।
  • इंदौर में पेट्रोल डीजल के भाव क्रमशः 106.50रु और 91.89रु प्रति लीटर है।

यह भी पढ़े- काम की बात! LPG गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा अगर नहीं किया यह काम, जानें क्या ना करने पर गैस कनेक्शन बंद हो जायेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now