किसान का जुगाड़ू दिमाग देख लोग हुए दंग गहरे कुँए से मिनटों में खींच निकाला पानी

किसान का जुगाड़ू दिमाग देख लोग हुए दंग गहरे कुँए से मिनटों में खींच निकाला पानी हल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान के कमाल के जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग काफी दंग रह गए है। इस किसान ने कुएँ से पानी निकालने का इतना गजब जुगाड़ लगया की सोशल मीडिया पर कुछ ही पल में फेमस हो गया। हम सभी जानते हैं कि राजस्थान के रेगिस्तान में पानी की समस्या गंभीर है। इसके लिए वहां के लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। वह पानी की तलाश में दिन भर इधर-उधर भटकता रहता है। इंसान हो या जानवर कभी-कभी दोनों ही पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते हैं लेकिन फिर भी उन्हें पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।

किसान का जुगाड़ू दिमाग देख लोग हुए दंग गहरे कुँए से मिनटों में खींच निकाला पानी

यह भी पढ़ें Jugaad Video: शख्स ने ईजाद कर दी बिना पैडल वाली साइकिल, वीडियो देख लोग आपके भी उड़ जायेंगे होश

वायरल वीडियो में दिखा किसान भाई का शानदार देसी जुगाड़

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैवीडियो में आप देख सकते है की कैसे किसान भाई ने कुँए से पानी निकालने का तगड़ा जुगाड़ लगाया। रेगिस्तान में कुँए से पानी निकालने के लिए आमतौर पर रूड़की और रहट जैसी विशेष मशीनों का उपयोग किया जाता है। इन उपकरणों का प्रयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है। जिससे कुँए से पानी निकलता था। इसके लिए कुँए के पास एक मजबूत रस्सी बांधी जाती है, जो बैल से बंधी होती है साथ ही बैल आगे बढ़ रहे हैं और आसानी से पानी निकाल पा रहे हैं लोग इस कमाल के देसी जुगाड़ पर काफी चर्चा कर रहे है।

देखें Video

https://youtube.com/shorts/IhW9sgc89Ss?feature=share
किसान का जुगाड़ू दिमाग देख लोग हुए दंग गहरे कुँए से मिनटों में खींच निकाला पानी

तगड़ा जुगाड़ लगाकर सोशल मीडिया पर हुआ मशहूर

इस तगड़े देसी जुगाड़ को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है किसान के इस देसी जुगाड़ की लोग काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है जिससे किसान का कुँए से पानी निकालने का तगड़ा जुगाड़ लोगो के बिच काफी मशहूर हो रहा है लोग इस वीडियो पर काफी अच्छी प्रतिक्रियायें भी दे रहे है।

यह भी पढ़ें Jugaad video: आप भी बनना चाहते है जुगाड़ू….. तो सुई में धागा डालने का ये कमाल का जुगाड़ सिर्फ 3 सेकंड में करेगा आपका काम आसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now