पहेली-काली है पर नागिन नहीं, उस पर तेल चढ़े फूल चढ़े, पर वो देवी नहीं, आखिर वो क्या है?

पहेली-काली है पर नागिन नहीं, उस पर तेल चढ़े फूल चढ़े, पर वो देवी नहीं, आखिर वो क्या है? आप रोजाना कई ट्रिकी सवालों से रूबरू होते हैं कुछ के जवाब आप दे देते हैं, लेकिन कुछ में अटक भी जाते हैं पहले के जमाने में ट्रिकी सवाल की बजाय पहेलियां पूछी जाती थी हम भी आपके लिए कुछ चुनिंदा और मजेदार पहेलियां लेकर आए हैं।

1 = वह क्या है जो महिला में तीन और मर्द में दो होती है?

उत्तर -ज्यादा दिमाग मत लगाइए. इसका जवाब हो नहीं है जो आपके दिमाग में है. सही जवाब शब्द है. मर्द में दो और महिला तीन शब्दों से मिलकर बना है

2=ऐसी कौन सी चीज है, जिसके हाथ पैर नहीं है पर फिर भी चढ़ जाती है?

उत्तर – शराब

पहेली-काली है पर नागिन नहीं, उस पर तेल चढ़े फूल चढ़े, पर वो देवी नहीं, आखिर वो क्या है?

यह भी पढ़ेFunny Jokes: साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और उसके बाद जो बोला उसे सुनकर आप भी हँसेगे पेट दबाकर…

3 =तीन अक्षरों का एक ऐसा नाम बताइए, जिसका पहला अक्षर कट जाए तो हाथी का नाम, बीच का कट जाए तो वर्क बन जाता है और अगर अंतिम अक्षर को काट दिया जाए तो वो क्रो बन जाता है?

उत्तर –कागज, इसका पहला अक्ष क हटा देने पर ये गज बन जाता है जिसका मतलब हाथी होता है , बीच का अक्षर ग हटा दिया जाए तो काज बन जाता है जिसे काम भी कहा जाता है, और अगर अंतिम अक्षर ज हटा दिय जाए तो काग बन जाता है जिसका मतलब कौआ होता है.

4 =काला मुंह लाल शरीर, कागज को वह खाता रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता. 

उत्तर-लेटर बॉक्स

5 =बच्चे भी कहते हैं मामा, बूढ़े भी कहते मामा. दीदी भी कहती है मामा, बोलो कौन से हैं मामा?

उत्तर- चन्दा मामा

6=बिना चूल्हे के खीर बनी,ना मीठी ना नमकीन,थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौकीन

उत्तर-चुना।

7= बिन खाए, बिन पिए, सबके घर में रहता हूँ।ना हँसता हूँ, ना रोता हूँ, घर की रखवाली करता हूँ।

उत्तर-ताला।

8 =काली है पर नागिन नहीं, उस पर तेल चढ़े फूल चढ़े, पर वो देवी नहीं, आखिर वो क्या है?

उत्तर- चोटी, इसका रंग काला होता है इसे तेल से संवारा जाता है और कभी कभी लोग बालों में फूल उगाते हैं जिससे उनके बाल सुंदर दिखें.

 9=ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या?

उत्तर-मशरूम।

यह भी पढ़ेSanta-Banta Jokes: संता-बंता की मजेदार बातें सुनकर आप भी हंस-हंसकर हो जायेंगे लोटपोट…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now