Funny Jokes: पत्नी की मजेदार बातों को सुन पति भी हो गया है हैरान, पूरा Joke पढ़कर आपको भी आने वाली है बहुत ज्यादा हंसी आइये आपको भी सुनाते हैं इनकी मजेदार बातें।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं जिनको अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करके हम थोड़े बहुत हंसी के ठहाके लगा सकते हैं। जिससे हमारा दिन तो सकारात्मक बनता ही है साथ ही हमारा स्वास्थ्य भी तंदुरुस्त रहता है। हम अपने स्वास्थ्य को तंदुरुस्त बनाने के लिए कई सारी चीजों का सेवन करते हैं। साथ ही कई सारे महंगे-महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं मात्र हंसने से आप कई तरह की बीमारियों से दूर रह सकते हैं और किसी भी तरह की बीमारी आपको छू भी नहीं सकती। अगर आप रोजाना हंसी का एक ठहाका भी लगाते हैं तो आपको किसी भी तरह की बीमारी नहीं हो सकती है। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार और मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसको सुनकर आप भी लगा सकते हैं हंसी के दो-चार ठहाके।
लड़की सरकारी ऑफिस जाती है और कहती है सर,
मुझे इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बनवाना है
चपरासी – अंदर जाकर बाबू से मिल लीजिए
लड़की ने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली बाबू,
तुमने बताया नहीं तुम इनकम टैक्स सर्टिफिकेट भी बना लेते हो
“सात साधु सात चटाई पर बैठे थे… आश्रम में…
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा-
“”बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं…?””
साधु (छोटे साधु से)-
“”एक चटाई और लगा भाई के लिए…”
सोनू – पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा – बेटा तू तो करोड़ों का है.
सोनू – तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है.
फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया.
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो.
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूज पेपर मांग रही हो.
यह लो मेरा टैबलेट.
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा.
अब पति सदमे में है!
पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…
मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला
शाबजी-सीरीया का बाशाह मर गया…!!
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ
मैंने टीवी चैनल देखा किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं था
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया और
वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि चिड़िया का बच्चा मर गया…