Parrot fever: कोरोना के बाद पैरेट फीवर बनकर आया है काल, जिसका संक्रमण ले रहा है लोगों को अपने घेरे में, जानिए क्या है लक्षण

Parrot fever: कोरोना के बाद पैरेट फीवर बनकर आया है काल, जिसका संक्रमण ले रहा है लोगों को अपने घेरे में, जानिए क्या है लक्षण आज हम इस आर्टिकल के जरिये इस खतरनाक बीमारी के बारें में विस्तार से जानेंगे तो आईये जानते है क्या है आखिर ये पैरेट फीवर।

आखिर क्या है पैरेट फीवर?

दरसल, यूरोपीय देश में ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके बाद कई लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे है, भारत में भी कुछ लोग इससे संक्रमित हो चुके है, पैरेट फीवर को हम सीटोकोसिस के नाम से भी जानते हैं, यह पक्षियों में पाया जाने वाला एक प्रकार का बैक्टीरिया है, इसलिए पैरेट पक्षी के काटने से या उन्हें छूने और संपर्क में आने से यह बीमारी आपको अपनी चपेट में घेर लेती है, वहीं जो पक्षी संक्रमित है उनमें इसके लक्षण बिलकुल नहीं दिखाई देते।

Parrot fever: कोरोना के बाद पैरेट फीवर बनकर आया है काल, जिसका संक्रमण ले रहा है लोगों को अपने घेरे में, जानिए क्या है लक्षण

यह भी पढ़ें 40 करोड़ रुपए की गाय को देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, जानिए किन विशेष बातों के कारण है इतनी कीमत

पैरेट फीवर के लक्षण

दोस्तों इसके लक्षण काफी सामान्य होते है इसलिए हम इन्हें समझने में कई बार ढील दे देते है लेकिन यह करना काफी गलत हो सकता है, साथ ही आपको इससे जान का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है, इसमें मांसपेशियों में दर्द, सूखी खांसी, सिरदर्द, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, ठंड के कारण कंपकंपी महसूस होना आदि इसके लक्षण है, यदि आपको भी इस तरह के लक्षण अपने शरीर में नजर आते है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

कैसे करें पैरेट फीवर से बचाव

दोस्तों पक्षियों के पंखों से यह बिमारी काफी तेजी से फैलती है साथ ही जो लोग पक्षियों का पालन करते है व्यापर करते है वह भी इससे सतर्क रहे है, साफ सफाई का ध्यान रखना काफी जरुरी है पक्षियों के इलाकों से दूर रहे उनके पिंजरों से दूर रहे, और दोस्तों यदि आप भूल-चूक से पक्षियों के संपर्क में आ गए है तो आपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले, यदि आप इन विशेष बातों का ध्यान रखें तो आप भी इस जानलेवा बिमारी से बच सकते है।

यह भी पढ़ें Top 10 Gk Quiz in Hindi: वो कौन सा फल है, जिसे आधा काट देने पर एक सब्जी का नाम बन जाता है, क्या आप दे सकते है इसका जवाब?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now