बिना तेल के मिनटों में सिकेंगे पापड़, इस अनोखे ट्रिक से एक बूंद भी नहीं लगेगा तेल, VIDEO में देखिये कारगर तरीका

बिना तेल के मिनटों में सिकेंगे पापड़, इस अनोखे ट्रिक से एक बूंद भी नहीं लगेगा तेल, VIDEO में देखिये कारगर तरीका आइये आपको बताते हैं इसका कारगर उपाय।

स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन माने जाते हैं बिना तेल के पापड़

ज्यादातर पापड़ों को तेल में तला जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है बिना तेल का पापड़। यदि आपने भी इस बिना तेल के पापड़ को कभी नहीं खाया है तो आज हम आपको कुछ आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने पापड़ को बिना तेल के फ्राई कर सकेंगे और आपको इसके लिए किसी भी तरह के तेल की आवश्यकता नहीं होती। कई लोग खिचड़ी और अन्य सारे व्यंजनों के साथ पापड खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इसको तेल में तला जाता है। कई लोग ऑयल फ्री चीज खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं जिससे कि उनके स्वास्थ्य पर काफी अच्छा असर पड़ता है। बिना तेल का पापड खाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। इससे आपके शरीर में तेल का कंजप्शन काफी कम हो जाता है जिससे आपका स्वास्थ्य बहुत ही ज्यादा बेहतरीन बना रहता है। आइये आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से बिना तेल के अपने पापड़ को फ्राई कर पाएंगे।

बिना तेल के मिनटों में सिकेंगे पापड़, इस अनोखे ट्रिक से एक बूंद भी नहीं लगेगा तेल, VIDEO में देखिये कारगर तरीका

यह भी पढ़ें Duck Farming: अब मुर्गी और गाय पालन छोड़ किसान बतख पालन से कमायेंगे ताबड़तोड़ मुनाफा, होगी इतनी आमदनी की नोट गिनने के लिए खरीदनी पड़ जाएगी मशीन

इस तरह सिकेंगे बिना तेल के पापड़-

  • आज हम आपको शेफ पंकज भदौरिया की एक ऐसी कमाल की ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपका पापड़ बिना तेल के ही तल जाएगा।
  • इसके लिए आपको गैस पर एक कढाई रखनी है।
  • इसमें ढेर सारा नमक गर्म होने के लिए रख देना है।
  • जैसे ही नमक थोड़ा गर्म हो जाए। आपको आंच काम कर देना है और एक पापड़ को इसमें डालकर अलट-पलट कर सेंकना है।
  • इसके बाद आप आसानी से इस नमक में कई सारे चिप्स और पापड़ फ्राई कर सकते हैं, जिससे आपको तेल की आवश्यकता बिल्कुल ही नहीं पड़ेगी और आपके ऑयल फ्री पापड़ और चिप्स बनकर तैयार हो जायेंगे।

VIDEO में देखें बिना तेल फ्राई करने का सबसे आसान तरीका

वीडियो की लोगों ने की जमकर तारीफें

शेफ पंकज के इन ऑयल फ्री पापड़ के वीडियो पर लोगों ने कई तरह के कॉमेंट्स किए हैं। साथ ही लोगों को यह विधि भी बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है। तेल का कंजप्शन कम होने से हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ही सही बनी रहती है जिससे हम कभी बीमार नहीं पड़ते और हृदय संबंधी रोग भी हमें नहीं परेशान करते हैं। जिस कारण शेफ पंकज भदौरिया की यह विधि लोगों को बहुत ही ज्यादा अच्छी लग रही है। इस पर लोगों ने बहुत सारे लाइक्स भी किए हैं।

यह भी पढ़ें क्या आप भी कर रहे हैं केमिकल से पके खरबूजे का सेवन ? तो हो सकती हैं घातक बीमारियां, जानिए किस तरह कर सकते हैं पहचान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now