चेहरे के रंग को कर दे झाँका-झक लोग देखते ही बोलेंगे क्या लगाया है, इस चीज में छुपे है अनोखे राज, जानिए इस चीज का नाम और क्या है राज आपको बता दे आज हम एक ऐसी चीज के बारे में बात कर रहे है जो की बहुत फायदेमंद है और इस चीज का नाम अजवाइन है जो को कई तरह की बीमारी में काम आती है अजवाइन एक तरह की जड़ी-बूटी भी बोलै जा सकता है।
क्या-क्या होंगे फायदे इस अजवाइन
- पाचनतंत्र को सुधारे एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रापर्टीज से भरपूर अजवाइन के बारीक दाने पाचनतंत्र में सुधार लाते हैं। …
- कोलेस्ट्रॉल को करे नियंत्रित …
- ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोके …
- चेहरे की त्वचा को निखारे …
- पेट दर्द के लिए फायदेमंद …
- ब्लोटिंग से राहत
कैसे तरीके से की जाती है खेती इस अजवाइन की
अजवाइन की खेती करने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है इस अजवाइन की खेती भुरभुरी और साफ मिट्टी की जरूरत होती है। और खेत में पुरानी खेत में मौजूद पुरानी फसलों के अवशेषों को हटाना होगा और अच्छी तरह से साफ करना होगा और उसके बाद खेत में 2 से 3 बार गहरी जुताई कर दें। इसके बाद खेत को कुछ दिनों के लिए ऐसे ही छोड़ दें, इससे मिट्टी में मौजूद सभी हानिकारक कीट सूरज की तेज़ धूप से खत्म हो जाएंगे। उसके बाद अजवाइन के बीज को तैयार कर के खेत में लगाया जाता है और कुछ समय बाद इस अजवाइन के फल आने लगते है।
कितना होगा मुनाफा इस फसल से
अगर अजवाइन की कीमत की बात करे तो आपको कम से कम बाजार में 12 से 13 हजार रूपये किलो मिलेंगी। और आपको बता दे की इस अजवाइन की खेती आप करते है तो आपको कई गुना मुनाफा देखने को मिलेगा। अगर आप इस अजवाइन की खेती एक एकड़ में भी करते है तो आपको कम से कम महीने का 4 से 5 लाख का मुनाफा देखने को मिलेगा।