पानी वाला पंखा देगा कूलर का मजा, 45 डिग्री तपती गर्मी में भी घर बन जायेगा शिमला जैसा ठंडा ठंडा कूल भारत में मई और जून में दिन का तापमान 45 डिग्री पार कर जाता है। इस दौरान सीलिंग फैन दम तोड़ देते हैं। ऐसे में कूलर ही एक सहारा होता है। लेकिन अब कूलर की जरुरत नहीं है। Orient एक खास तरह का कूलिंग फैन लेकर आया है।
घर शिमला जैसा ठंडा ठंडा कूल
Orient भारत का पहली तरह का क्लाउट कूलिंग फैन है। इसमें क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। गर्मी में जब दिन के वक्त बाहर का तापमान 45 डिग्री होता है, तो घर का तापमान भी करीब 40 डिग्री रहता है। ऐसे में अगर आप Orient Cloud 3 Fan घर में लगाते हैं, तो आपके घर का तापमान घटकर 28 डिग्री रह जाएगा।12 डिग्री कम हो जाएगा तापमान। इस तरह आप 45 डिग्री की गर्मी में भी आपका घर शिमला बन जायेगा।
कूलर का खेल खत्म
Orient Cloud 3 फैन से पानी का फवारा भी निकलता है। इसके स्टैंड में 4 से 5 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है, जो 8 घंटे तक आराम से चल जाता है। इस फैन में एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर है जो पानी को क्लाउड में बदल देता है। इस फैन को रिमोट से कंट्रोल कर पाएंगे।
Orient Cloud 3 फैन की कीमत
Orient Cloud 3 फैन की कीमत 15,999 रुपये है लेकिन अभी यह फैन पर 23 परसेंट का ऑफर चल रहा है तो यह फैन अब आपको महज 12,249 रुपये में मिल जायेगा। आप इस फैन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते है लेकिन अमेजन पर यह फैन आपको 15,065 रूपये में मिलेगा जबकि Orient की आधिकारिक वेबसाइट https://shop.orientelectric.com/products/cloud-3-with-remote-lifestyle-pedestal-fan पर इसे आप मात्र महज 12,249 रुपये में अपना बना सकते है। अभी भी साथ ही चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है।