Optical Illusion: आप चाहें तो 10 मिनट का समय लें लेकिन तस्वीर में बिना पूंछ वाला शेर ढूंढ लें, आप जीनियस माने जाएंगे। इस खेल में आपको सवाल के साथ जवाब वाली तस्वीर भी दिखाई जायेगी।
दृष्टि भ्रम की तस्वीर
दृष्टि भ्रम की तस्वीरें अच्छे-अच्छे होशियार खिलाड़ियों को कंफ्यूजन में डाल देती है। लेकिन इन्हें हल करने से दिमाग तेज होता है, और याददाश्त बेहतर होती है। तब आइये आपके लिए आज हम एक नया चैलेंज लेकर आए हैं। जिसमें आपको एक बिना पूंछ वाला शेर ढूंढना है, जो की बहुत आसान है। लेकिन तस्वीर को गौर से देखना होगा।

यह भी हल करें- Optical Illusion: आखिर कितना तेज चलता है दिमाग ? 96 अंक के बीच 98 अंक 10 सेकंड में ढूंढ़कर दिखाइए, मान जाएंगे बुद्धिमान
तस्वीर में बिना पूंछ वाला शेर ढूंढे
इस तस्वीर में आपको कई छोटे-छोटे प्यारे-प्यारे शेर के बच्चे नजर आ रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर के मायाजाल में ना फसते हुए आपको तस्वीर में एक बिना पूंछ का शेर ढूंढ निकालना होगा। अगर आप 2 सेकंड में यह कर लेते हैं तो मान जाएंगे कि आप तेज नजर के खिलाड़ी हैं। लेकिन समय 10 मिनट का है ताकि कोई भी निराश होकर ना जाने पाए।
तब बताइए क्या आपको तस्वीर में एक बिना पूंछ का शेर मिल गया है ? अगर नहीं तो फिर आइये नीचे लगी तस्वीर में देखिए बिना पूंछ के शेर को निशाना लगाकर दिखाया गया है।
यहाँ देखें हल वाली तस्वीर
आंखों को भ्रम में डाल देने वाली ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर कई खिलाड़ियों के दिमाग को घुमा कर रख देती है, और छुपी चीजों को ढूंढने में उनको बहुत समय लग रहा है। इसीलिए आज हमने समय की कोई पाबंदी नहीं रखी है। लेकिन जिन खिलाड़ियों ने बहुत कम समय, कुछ ही सेकंड में तस्वीर बिना पूंछ का शेर ढूंढ लिया है वह एक जीनियस खिलाड़ी है। आइये अब जिन्हें हल नहीं मिला है वह नीचे लगी तस्वीर में देखिए।

यह भी हल करें- Optical illusion spot the difference: एक जैसी दिखने वाली दो तस्वीरों में ढूंढे 3 अंतर, मान जाएंगे जीनियस