Optical illusion Test: अगर आप भी समझते हैं खुद को जीनियस तो फोटो में खोजिये अलग दिखने वाली तितली, मिलेगी ग्रैंड सलामी क्या आप खोज पाएंगे।
Optical illusion Test
ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प होती है। इनका डिजाइन बेहद ही अट्रैक्टिव होता है जिसे देखकर हम सभी का दिमाग चकरा जाता है। रंगों और आकृतियों के भ्रम में फंसकर हम कई बार गलत निर्णय ले लेते हैं और गलत जवाब प्रस्तुत कर देते हैं जिससे हम हार जाते हैं जिस कारण ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट बहुत ही मयाजाली बन जाते हैं आइये आज भी हम आपके सामने एक ऐसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन प्रस्तुत कर रहे हैं। जिसे हल करने में आपको भी आएगा बड़ा मजा।

खोजिये अलग दिखने वाली तितली
आज इस ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में आपका महत्वपूर्ण टास्क है एक अलग तितली को खोजने का, जिसे बहुत ही चतुराई से डिजाइन किया गया है। इस तितली को यदि आप अकेले नहीं खोज पा रहे हैं तो आप इसमें अपने दोस्तों और परिवार जनों की भी मदद ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपको इस सुलझाना केवल 3 सेकंड के अंदर ही है। यदि आप इसे इसके निर्धारित समय में नहीं सुलझा पाए हैं तो हो जाएगीआपकी हार तो लगा लीजिए अपनी पूरी आंखों का दम और दूसरों का साथ लेकर भी करिए इसे हल करने की कोशिश देखते हैं क्या आप कर पाते हैं यह चैलेंज पूरा।
यहाँ देखिये कहाँ थी अलग तितली
तो दोस्तों क्या आप इस पहेली की चतुराई को समझ कर ढूंढ पाए एक अलग दिखने वाली तितली यदि आप भी हो गए हैं। इस टास्क में फेल, तो हिम्मत हारने वाली कोई बात नहीं है। इस तरह की तस्वीर हमें अपनी नजरों के भ्रम में जरूर फसाती हैं। जिस कारण हम इन्हें सुलझाने में असफल हो जाते हैं, लेकिन यदि आप इस चैलेंज को पर नहीं कर पाए हैं तो कोई बात नहीं। हम आपको नीचे लगी तस्वीर में गोला लगाकर इस अलग दिखने वाली तितली पर निशाना लगा रहे हैं जिसमें आप इस तस्वीर में छुपी अलग दिखने वाली तितली को आसानी से देख सकते हैं और हमारे आगे आने वाली पहेलियां में अपनी कोशिशें से जारी रख सकते हैं।
