Optical illusion Picture: बाज नजरों से लगाइये पार्क में छुपे टाइगर पर सिर्फ 5 सेकंड में निशाना, हिम्मत है तो कर दिखाइए इस चैलेंज को पार आइये देखते हैं क्या आपकी तेज नजरों में है ताकत।
Optical illusion Picture
नजरों को उलझाने वाली और दिमागी पैटर्न को विचलित करने वाली तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर कहा जाता है। इन तस्वीरों में कई बार कुछ ऐसी आकृतियां डिजाइन की जाती है जिनमें आपको कुछ ऐसा छुपा कर दिया जाता है जिनको खोजने में आपकी ही क्या अच्छे-अच्छे मास्टरमाइंड की भी हवा टाइट हो जाती है। वैसे तो ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर डिजाइन करने का एक ही मकसद होता है आपके दिमागी पैटर्न को विचलित करना। आज भी हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर डिजाइन करके लेकर आए हैं जिनको सुलझाने में आपकी भी हवा टाइट होने वाली है। जब आप इसमें अपना दिमाग लगाने की कोशिश करेंगे तो आपकी जरूर ही विचलित होगी तो चलिए देखते हैं क्या आप कर पाते हैं इस शानदार तस्वीर को हल।
पार्क में छुपे टाइगर पर सिर्फ 5 सेकंड में निशाना लगाइये
आज आपके सामने प्रस्तुत की गई इस तस्वीर में आपको एक पार्क दिखाई दे रहा होगा। साथ ही इसमें कई सारी चीज भी दिखाई दे रही होगी। लेकिन आपको इसमें मात्र 5 सेकंड के अंदर टाइगर को ढूंढना है। अगर यह टाइगर आपको नजर आ जाता है तो हम भी मान जाएंगे कि आपको भी नहीं पड़ने वाली है चश्मा लगाने की जरूरत और आपकी बुद्धि भी है मास्टरमाइंड से तेज तो चलिए हो जाइए शुरू और 5 सेकंड में खोजने लगिए इस टाइगर को जिसके माध्यम से हो सकती है आपकी भी जीत।
यहाँ देखिये हल
तो दोस्तों क्या आपने इस तस्वीर को सुलझाने में कर ली है जीत हासिल या फिर आप भी हो गए हैं ओरों की तरफ फेल। यदि आप भी फेल हो चुके हैं तो निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऑप्टिकल इल्यूजन में प्रश्नों के रंगों और आकृतियों के भ्रम के कारण कई लोग इस तरह की तस्वीरों को सुलझाने में हार मान ही जाते हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको इस तस्वीर का सही उत्तर नीचे लगी। तस्वीर में गोला लगाकर दिखा रहे हैं जिसमें आप आसानी से देख पाएंगे कि कहां छुपा था यह टाइगर जिसने आपकी नजरों को कर डाला बहुत ज्यादा भ्रमित और आपके दिमागी पैटर्न को भी हिला दिया।