Optical illusion: जीनियस ही खोज सकते हैं फोटो में छुपा हुआ चीता, सिर्फ 4 सेकंड का ये चैलेंज बताएगा कितना तेज चलता है आपका दिमाग आइये देखते हैं क्या आपकी आँखों में भी है इतना तेज।
Optical illusion
ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें हमारे दिमाग को कमाल का धोखा देती है। यह हमारे दिमाग की कसरत करने में बेहद ही शानदार साबित होती है। यह तस्वीर हमारी आंखों का टेस्ट तो लेती है। साथ ही हमारी सूझ-बुझ की भी परख को जांचती है जिससे कि हम तरह-तरह की तस्वीरों को आसानी से हल कर पाते हैं। इन्हें ही ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर कहा जाता है। यह हमारे दिमाग में भ्रम फैला कर हमें चुनौती देती है और कई सारे टास्क निर्धारित समय में हमें हल करने के लिए प्रस्तुत करती है जिससे कि हमारे दिमाग का तीव्र गति से विकास होता है और हमारी आंखों की धार भी बेहद तेज हो जाती है। आइये आज भी हम आपके लिए एक ऐसा ही ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर लेकर आए हैं, जिसके भीतर आपको कुछ भी आसानी से नजर नहीं आने वाला है।
फोटो में कहाँ छुपा है चीता ?
आज की इस बेहतरीन तस्वीर में आपको पूरा हर घना जंगल दिखाई दे रहा होगा। चारों तरफ दिख रहा घना जंगल आपको बहुत ज्यादा विचलित कर रहा होगा। लेकिन आपको इसमें छुपा हुआ एक खूंखार जानवर यानी कि चीता ढूंढना है। चीता इस जंगल में तेजी से दौड़ रहा है। यदि आपने उसको अपनी एक निगाह के निशाने से ही पकड़ लिया तो हम भी मान जाएंगे कि आपकी नजरे भी है चील जैसी तेज। यदि आप अपनी चील जैसी तेज नजरों से मात्र 4 सेकंड के अंदर निशाना लगाने में सक्षम हो जाते हैं तो आप ही माने जाएंगे हमारी पहली के आज के विजेता।
ये रहा चीता
हम आशा करते हैं दोस्तों की आप में से कुछ लोगों ने इस पहेली को जरूर ही पार कर लिया होगा। जो लोग अभी इस पहेली को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। वह अपनी नजरों को जरा थाम ले क्योंकि अब है बारी जीते हुओं को बधाई देने की तो उन्हें बहुत-बहुत बधाई हो जो इस तस्वीर को जीत चुके हैं और जो इस तस्वीर को हार चुके हैं उनके लिए हम एक नीचे दी गई तस्वीर में इसका हल दिखाने जा रहे हैं। जिसमें आपको इसमें चीता साफ-साफ दिखाई दे जाएगा और आपको इससे नजरों का भ्रम भी नहीं होगा। इसके बाद आप ऊपर वाली तस्वीर को एक बार और सुलझाने के प्रयास कर सकते हैं।