Optical illusion: करेले की भीड़ में छुपी मिर्ची को खोजने में बड़े-बड़े दिग्गजों की हो जाएगी हवा टाइट, क्या आप खोज पाएंगे आइये देखते हैं किसकी आँखों में है इतना तेज।
Optical illusion
ऑप्टिकल इल्यूजन में डिजाइन की गई तस्वीरें बेहद ही रोमांचक और दिलचस्प होती है। सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे गेम्स वायरस होते रहते हैं जिनसे बच्चों का मस्तिष्क और उनकी आंखें बहुत ही तेज हो जाती है। उनका आईक्यू लेवल भी इसके माध्यम से बहुत ही तेज गति से काम करने लगता है जिसे भी कई तरह के प्रश्नों का उत्तर चुटकियों में ही याद कर लेते हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को सुलझाते रहने से हमारे दिमाग का विकास होता है जोकि हमारे आंखों के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है। इन तस्वीरों को सुलझाने से हमारे आंखों और दिमाग का टेस्ट भी हो जाता है।
करेले की भीड़ में छुपी मिर्ची खोजो
दोस्तों आपके सामने प्रस्तुत की गई तस्वीर में आपको 4 सेकंड के अंदर करेले की भीड़ में मिर्ची को खोजना है। आपके पास इस पहेली को सुलझाने के लिए मात्र 4 सेकंड का ही समय रहने वाला है। आप और यदि इस करेले की भीड़ में से मिर्ची को खोज लेते हैं तो आप भी माने जाएंगे मास्टरमाइंड खिलाड़ी। माना कि समय बहुत कम है, लेकिन इसी तरह के निर्धारित समय में आपको कई सारी पहेलियां को सुलझाना होता है। यही आपका महत्वपूर्ण टास्क होता है। यदि इसी से आपकी चतुराई भी टेस्ट की जाती है। आइये अब दिखा दीजिए अपनी चतुराई।
यहाँ देखिये मिर्ची
तो दोस्तों क्या आपको दिखी इसके अंदर मिर्च, करेले की भीड़ में मिर्ची को खोजने उतना आसान काम नहीं था जितना कि आप समझ रहे थे। इस पहेली का मायाजाल बहुत ही चतुराई से डिजाइन किया गया था, जिसमें आपको मिर्ची खोजना बहुत ही मुश्किल होने वाला था तो चलिए जिन लोगों ने इसका सही उत्तर ढूंढ लिया है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई हो और जो लोग हार गए हैं, और इसका उत्तर नहीं ढूंढ पाए हैं। उनके लिए हमने नीचे एक तस्वीर में हाईलाइट करके मिर्ची को दिखाया है जिसके बाद उन्हें इस तरह की पहेलियां को सुलझाने की आदत हो जाएगी और वह इस तरह की पहेलियां को सुलझाने में कामयाब भी होने लगेंगे।