Optical Illusion है आंखों का धोखा जिसने ढूंढ निकाला 15 सेकंड में भीड़ में छुपा HEN वो कहलायेगा नजरो का बादशाह ये खेल है आंखों का धोखा जो जीत गया वो है असली बाजीगर। सोशल मीडिया पर हर रोज आपके लिए ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन लेके आते है जो आपने पहले कभी नहीं सॉल्व किया होगा। अगर आपने ये साल्व कर लिया मतलब आप दिमागदार हो।
भीड़ में छुपा है HEN
इस तस्वीर में अंग्रेजी के कई सारे अक्षर लिखे हुए हैं। इन अक्षरों में कहीं न कहीं सीक्वेंस में HEN भी लिखा हुआ है और पूरा खेल उसी पर टिका है। आइये खेलते है खेला।आपको इस तस्वीर में भीड़ में छुपे HEN शब्द को ढूंढकर निकालना है। जरूरी नहीं है कि HEN शब्द सीधे दिशा में ही लिखे हों। यह आड़े-तिरछे, ऊपर-नीचे, दांए-बांए किसी भी क्रम में हो सकते हैं। आपको बस 15 सेकंड में इस चैलेंज को पूरा कर दिखाना है।
बड़े-बड़े तुर्रम खां हो गए फैल
इस तस्वीर को सोल्व करते-करते बड़े-बड़े तुर्रम खां फैल हो गए। भले ही यह चैलेंज बहुत आसान है, लेकिन इसे सॉल्व करने में लोगों के दिमाग का दही हो गया। अगर आप सबसे पहले यह पहेली सुलझा लेंगे तो आप सुपर जीनियस की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। आप अपने बचो, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी यह तस्वीर भेजकर उन्हें यह चैलेंज दे सकते हैं। इससे आप उनके दिमाग की परीक्षा ले सकते हैं।
भीड़ में यहाँ छुपा है HEN
भीड़ में यहाँ छुपा है HEN अगर आप अभी तक HEN ढूंढने में नाकामयाब रहे हैं तो हमने आपके लिए एक और तस्वीर डाली है। इस तस्वीर में आप नीचे से ऊपर की ओर HEN देख सकते हैं।