Optical illusion: खुद को समझते हैं तेज नजरों का स्वामी तो फोटो में खोजिये पिस्ता, मान जायेंगे आप भी हैं खिलाड़ी आइये देखते हैं कैसे कर पाते हैं आप हल।
Optical illusion
ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर दिमाग का खेल होती है जिसको आप आसानी से नहीं सुलझा सकते। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों का डिजाइन बेहद ही खतरनाक होता है जिसमें देखने पर आपको कहीं भी इसमें छुपी चीज नजर नहीं आती है और आप इसे बहुत ही ज्यादा भ्रमित हो जाते हैं। यह तस्वीर आपका दिमागी पैटर्न को बहुत ही ज्यादा विचलित करके आपको नजरों का धोखा देती है। लेकिन इन तस्वीरों के जरिए आप अपने दिमाग और आंखों का टेस्ट घर बैठे ही कर सकते हैं। लिए आज देखते हैं आपके लिए किस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर को बनाया गया है?
![](https://vyapartalks.com/wp-content/uploads/2024/03/Your-paragraph-text-2024-03-23T231341.873-1024x576.jpg)
फोटो में खोजिये पिस्ता
आज हमने आपके लिए एक शानदार तस्वीर डिजाइन की है जिसमें आपको बहुत सारी इलायची नजर आ रही होगी। लेकिन इन इलाइचियों के देर में ही एक पिस्ता को छुपाया गया है जिसे खोजना बहुत ही दुर्लभ है। यदि आपने इस बस 5 सेकंड के अंदर खोज निकाला तो आपको भी मिलेगी। इस शानदार तस्वीर की जीत लेकिन यदि आप इस तस्वीर को आसानी से नहीं खोज पाते हैं तो हम आपको बताते हैं। कुछ आसान ट्रिक आपको इस तस्वीर को थोड़ा सा जूम करके देखना होगा। उसके बाद आपको इस तस्वीर के हर कोने में झांकना होगा। यदि आपको फिर भी इस तस्वीर का हल नहीं दिखता है तो इसके लिए आप अपने परिचितों की सहायता भी ले सकते हैं।
यहाँ देखें समाधान
ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें का डिजाइन बेहद ही अतरंगा होता है। जिस कारण हम इसमें आसानी से कुछ भी नहीं खोज पाते हैं, लेकिन आज इस चैलेंजिंग टास्क का चैलेंज क्या आप कर पाए पूरा और यदि आपने भी इस चैलेंज को कर लिया है। पूरा तो आपको बहुत-बहुत बधाई हो। यदि आप इस तस्वीर के चैलेंज को हार गए हैं तो आपको निराश होने की कोई बात नहीं है। हम आपको इसका समाधान नीचे लगी तस्वीर में दिखाने जा रहे हैं जिसके बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि इस तस्वीर में कहां छुपा था पिस्ता।
![](https://vyapartalks.com/wp-content/uploads/2024/03/Your-paragraph-text-2024-03-23T231412.495-1024x576.jpg)