ऑप्टिकल भ्रम खेल: नजरों की भूल-भुलैया में खोजिये 31 अंक, आसानी से मिल गया तो मान जायेंगे आपकी नजरें भी है निशाना लगाने में माहिर आइये देखते हैं क्या आपको मिल पाता है।
ऑप्टिकल भ्रम खेल
ऑप्टिकल इल्यूजन खेल में कुछ ऐसी भ्रम तस्वीरों का समावेश किया जाता है जो कि आपका दिमाग के पैटर्न को पूरी तरह बदल देती है। साथ ही आपकी नजरों के साथ भी बार-बार खेलने की कोशिश करती है। यदि आप इनसे बच जाते हैं तो दिमाग के हिले हुए पैटर्न को नहीं संभाल पाते हैं। जिस कारण इस तरह की तस्वीरों को हल करने में कई बार आप हार मान जाते हैं या फिर इसे निर्धारित समय से ज्यादा समय में ही सुलझा पाते हैं। जो भी लोग इसे निर्धारित समय से ज्यादा समय में सुलझाते हैं जिससे उनकी हार तो वैसे ही हो जाती है। जिस कारण वे इस तस्वीर को जीत नहीं पाए तो चलिए लिए आज भी हम आपके लिए एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर तैयार करके लेकर आए हैं, जिनको खेलने में आपको बहुत ही ज्यादा आनंद आने वाला है साथ ही मनोरंजन के साथ आपका दिमाग भी बहुत तेज हो जाएगा।
खोजिये 31 अंक
आज किस ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में हम आपके लिए एक ऐसा खेल डिजाइन करके लेकर आए हैं जिनको खेलने में आपका दिमाग बहुत ही तेज गति से विकसित होगा। इसमें आपको बहुत ही तीव्र गति से मात्र 3 सेकंड के अंदर 31 अंक को खोजना होगा। इसका निर्धारित समय मात्र 31 मात्र 3 सेकंड है। यदि आप इसे इसे ज्यादा समय अंतराल में खोजते हैं तो इससे आपकी हार हो जाने वाली है तो चलिए फटाफट अपना दिमाग लगाकर इस तस्वीर में तुरंत ही खोज निकालिए 31 अंक। जिसके बाद आप भी माने जाएंगे इस भूल-भुलैया के पहले विजेता।
आइये आपको दिखायें 31
दोस्तों इस तस्वीर को खेलने में आपको मजा तो बहुत आया होगा। लेकिन क्या आपने भी निर्धारित समय में 31 अंक खोज लिया। यदि हां तो आपको बहुत-बहुत बधाई हो और यदि आप भी नहीं खोज पाए हैं 31 अंक। तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको इस पूरी तस्वीर के भ्रम में जल में 31 अंक पर निशाना लगा कर दिखा रहे हैं जिसके बाद आपको भी पता चल जाएगा कि इस तस्वीर के इस तरह की तस्वीर किस तरह की चालाकियां करती है और आपके दिमाग और नजरों को पूरी तरह अपने काबू में कर लेती है जिससे आपकी हार हो जाती है तो चलिए आप हमारे आने वाली अगली पहेलियां में और कोशिश जारी रख सकते हैं।