Optical Illusion: आँख और दिमाग ठीक-ठाक काम कर रहे जानने के लिए जंगल की फोटो में खोजे एक आदमी, 10 सेकंड का है टास्क। इतने समय में ढूंढ लिया तो जान जाइएगा आप है होशियार।
दृष्टि भ्रम
इस समय सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इन्हें हल करके लोग यह जान रहे हैं कि उनका आईक्यू लेवल कितना हाई है। इतना ही नहीं इससे उनका मनोरंजन और दिमागी कसरत भी हो जाता है। तब आइये आपके लिए एक शानदार तस्वीर हम लेकर आए हैं। अगर आपको इसमें आदमी नहीं मिलता तो आप हल वाली तस्वीर में देख सकते हैं।
यह भी हल करें- Optical Illusion: अगर आपको लगता है कि आपकी आँखो से कुछ छिप नहीं सकता तो 10 सेकंड में ढूंढे 756 अंक
10 सेकंड में खोजे एक आदमी
जंगल की इस तस्वीर में आपको एक आदमी दस सेकंड की समयसीमा के भीतर ढूँढना है। तभी आप इस दृष्टि भ्रम खेल में जीत पाएंगे। तब देर किस बात की तस्वीर को ध्यान से देखकर चारों तरफ नजर दौड़ाकर एक आदमी ढूढ़िये। बता दे कि इन तस्वीरों को इस चतुराई से डिजाइन किया जाता है कि खिलाड़ी जल्दी विजेता ना बन पाए। लेकिन इन्हें हल करने से उनकी दिमागी कसरत हो जाती है। तब थोड़ा दिमाग लगाकर तस्वीर को हल कीजिये। अगर आपको मिल गया है तब आइये जानते हैं आपका जवाब सही है या गलत। जिसके लिए नीचे हल वाली तस्वीर लगी है।
ये रहा सही जवाब
अगर आपको 10 सेकंड के भीतर ही तस्वीर में एक आदमी मिल गया है तो बधाई हो आप आज के विजेता है। लेकिन जिन्हें नहीं मिला है उन्हें अब हम दिखाने जा रहे हैं कि जंगल के इस स्केच में आदमी कहां पर है। आइये इस लाल घेरे के भीतर देखिए।
यह भी हल करें- Optical Illusion Image: फोटो में छुपी एक टांग वाली चिड़िया, 5 सेकंड में ढूंढ लिया तो कहलायेंगे बुद्धिमान खिलाड़ी