Optical Illusion: मंझे हुए खिलाड़ी ही तस्वीर में भूतों के बीच एक भालू ढूंढ पाएंगे, 10 सेकंड का है टास्क, क्या भालू से चालाक है आप ? अगर हाँ तो आइये ढूंढ़कर दिखाइए। लेकिन अगर नहीं ढूंढ पाते तो लेख के अंत में लगी हल वाली तस्वीर देख सकते है।
दृष्टि भ्रम खेल
आजकल के दौर में सोशल मीडिया में ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक नई वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर लेकर आए हैं। बता दे कि यह एक मजेदार और दिमाग की तेजी को बढ़ाने वाला खेल है। इसे हल करके 10 सेकंड के भीतर आप जान सकते हैं कि आपका दिमाग कितनी तेजी से काम कर रहा है। जिसके लिए अब हम आपको एक सवाल वाली तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। उसमें आपको भूतों के बीच एक भालू ढूंढना है। जिसके लिए दिमाग दौड़ाना पड़ेगा।
10 सेकंड में भूतों के बीच ढूंढे भालू
यह भी हल करें- Optical Illusion: सिर्फ एक है बिना पूँछ का घोड़ा, कोई सिकंदर ही 10 सेकंड में ढूंढ पाएंगे, नहीं मिलता तो यहाँ देखें हल
इस तस्वीर में आपको कई सारे भूत नजर आ रहे होंगे। जिनके आंख, मुंह और हाथ के साथ पूंछ नजर आ रही हैं। लेकिन यहीं कहीं सफेद रंग का ही एक भालू छुपा है। यह हम आपको एक हिंट दे रहे हैं कि आपको एक सफ़ेद भालू की तलाश करनी है। अगर आपको इस तस्वीर में भालू नहीं मिल रहा तो हम आपको एक और हिंट दे देते हैं।
आपको उस आकृति की पहचान करनी है जिसके दो कान है। जैसे कि भालू के दो कान होते हैं, तो अब जल्दी से ढूंढ कर दिखाइए। अगर अभी भी भालू नहीं मिला है और 10 सेकंड से कहीं ज्यादा का समय बीत चुका हैं, तो चलिए हलवाली तस्वीर देखते हैं।
ये है सही जवाब
यह एक वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर है। जिसकी अब हम समाधान वाली तस्वीर भी देखने जा रहे हैं। उस तस्वीर में भालू को निशान लगाकर दिखाया गया है। जिससे अगर खिलाड़ी भालू नहीं ढूंढ तो उसमें जान सके भालू कहाँ पर है। तो नीचे लगी तस्वीर में देखिए बाएं तरफ भूतों की भीड़ में एक भालू छुपा हुआ है।
यह भी हल करें- Optical Illusion: आँखों में नहीं है कोई खराबी तो बताइये तस्वीर में कहा है मछली, 30 सेकंड का है चैलेंज, नहीं दिखी ? आइये हम दिखाएँ