Optical Illusion: सबसे तेज आँख वाले ही 10 सेकंड में 60 अंक की भीड़ में 90 अंक ढूंढ सकते है, क्या आप है ? अगर हाँ तो आइये दृष्टि भ्रम की तस्वीर को हल करके दिखाइए।
दृष्टि भ्रम खेल
ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर भ्रम से भरी हुई होती है। इन तस्वीरों में जो छुपा होता है वह ढूंढना आसान काम नहीं होता। क्योंकि यह तस्वीर जानबूझकर ही इस तरह से बनाई जाती है कि खिलाड़ी कंफ्यूज हो जाए। लेकिन यह चैलेंज उनके लिए है जिनका दिमाग तेजी से काम करता है, तो चलिए देखते हैं क्या आंख और दिमाग में इतनी शक्ति है कि 10 सेकंड के भीतर तस्वीर में एक अलग अंक ढूंढ पाए।
यह भी हल करें- Optical Illusion: आँखे और दिमाग ठीक-ठाक काम कर रहे तो तस्वीर में ढूंढे एक छिपकली, 2 मिनट का है समय
10 सेकंड में 60 अंक की भीड़ में 90 अंक ढूंढे
इस तस्वीर में 60 अंक बार-बार लिखा नजर आ रहा है। जिसके भीड़ में एक 90 अंक छुपा हुआ है। जिसे ढूंढने की समय सीमा 10 सेकंड है, जो कि अब शुरू होती है।
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10..समय समाप्त।
तब बताइए क्या आपको तस्वीर में 90 अंक मिला ? अगर नहीं तो निराश नहीं होना है। क्योंकि इस तस्वीर में रंग और भ्रम के माया जाल से भरी हुई है। जिसके कारण खिलाड़ी कंफ्यूज हो जाते हैं, तो चलिए नीचे हल वाली तस्वीर में देखते हैं। जिसमें 90 नंबर को हाईलाइट करके दिखाया गया है।
90 अंक यहाँ है
जिन खिलाड़ियों को तस्वीर में 90 अंक 10 सेकंड के भीतर मिल गया है उन्हें बहुत-बहुत बधाई। वाकई में आपकी नजरे तेज है, और आप सबसे तेज नजर के खिलाड़ी हैं। लेकिन जिन्हें नहीं मिला, तो आइये अब आपको समाधान दिखाते हैं। जिसके लिए हमने नीचे हल वाली तस्वीर लगा दी है। आप यहां पर दिए अन्य प्रश्नों को भी हल करके विजेता बनने का प्रयास कर सकते हैं, धन्यवाद।
यह भी हल करें- Optical Illusion: आँखों में नहीं चढ़ा चश्मा तो 10 सेकंड में ढूंढे 80 के भीड़ में 30 अंक, मिलेगी 121 तोपो की सलामी