Optical Illusion: दिमाग तेज है तो 60 के बीच छिपा 80 ढूंढे, मान जायेंगे जीनियस, क्या आपको मिला 80 नंबर ? अगर नहीं मिल रहा तो आइये हम आपको 80 नंबर निशान लगाकर दिखाते है।
Optical Illusion
आजकल यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहती हैं। लेकिन इन्हे हल वही कर पाते है, जिनके दिमाग तेज होते है। बता दे कि पहली नजर में यह तस्वीरें सबका सिर चकरा देती है। जिसके कारण इनका जवाब देने में केवल 5% लोग ही सफल हो पाते है। तो क्या आप ढूंढ लेंगे 80 नंबर अगर हाँ तो आइये देख लेते है।
यह भी हल करें- आँखों पर नहीं लगा चश्मा तो 3 सेकंड 60 अंक ढूंढ़कर दिखाइए, मिलेगी 191 तोपों की सलामी, क्या आप ढूंढ लेंगे ?
60 के बीच छिपा 80 ढूंढे
इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में आपकी नजर को धोखा देने के लिए 60 अंक की भीड़ लगाई हुई है। जिससे एक मात्र 80 अंक आप ना खोज पाएं। लेकिन अगर खिलाड़ी का दिमाग थोड़ा भी ठीक-ठाक काम कर लेता है तो वह इस तस्वीर को गौर से देखकर फटाक से एक अलग अंक पकड़ लेगा। तो क्या आपने देख लिया 80 नंबर। अगर आपने खोजने का प्रयास कर लिया है तो आइये अब समय हो गया है आज के सवाल का जवाब देखने का।
यह रहा आज का सही उत्तर
आज के सवाल का अगर आपको अभी भी जवाब नहीं मिला है तो घबराएं नहीं, हम आपका पूरा स्पोर्ट करेंगे। बता दे कि तस्वीर में एक जैसे अंक होने से आँखे चमक जाती है, इस लिए एक अलग अंक नहीं दिखाई देता है। लेकिन जो लोग रोजाना इस तरह के सवाल को हल करते है, वह इसमें चैंपियन बन जाते है। आइये आज का सही उत्तर देखते है।
यह भी हल करें- आँखों पर नहीं चढ़ा चश्मा तो 3 सेकंड में 20 ढूंढ़कर दिखाइए, मिलेगी 171 तोपों की सलामी, क्या आप ढूंढ पायेंगे ?