Optical Illusion: खुद को समझते है नजरों के पक्के खिलाड़ी तो सिर्फ 4 सेकंड में हरा के भीड़ में छुपा रहा अक्षर ढूंढिए?
Optical Illusion
ऑप्टिकल इल्यूजन मायावी तस्वीरों का ऐसा जाल होता है जिसमें हमारी नजरों और हमारे दिमाग को फसाने के लिए पूरा बल लगाकर तस्वीर डिजाइन की जाती है। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर इस तरह की होती है कि आप इन्हें देखते ही इनके असमंजस में फस जाएंगे और इनको नहीं सुलझा पाएंगे। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को सुलझाने के लिए एक निर्धारित समय भी निश्चित किया जाता है। यदि आप इसे इस निर्धारित समय में नहीं सुलझा पाए हैं तो आपकी हार हो जाती है। इन तस्वीरों का लगातार अभ्यास करते रहने से हमारे दिमाग का विकास होता है आज हम भी आपके लिए एक तस्वीर लेकर आये है जिसको सुलझने से आपका भी दिमाग बहुत ही तेज हो जाएगा।
यह भी पढ़ें Optical illusion: फ्री में बुद्धि बढ़ाने के लिए सिर्फ 2 सेकंड में ढूंढिए फोटो में छुपा अलग EMOJI
ढूंढिए हरा में छुपा राह
अपने हिंदी तो बहुत पड़ी होगी लेकिन अब बारी है हिंदी के शब्दों को खोजने की तो आईये इस ऑप्टिकल इल्यूजन प्रश्न में हमने आपके सामने एक तस्वीर प्रस्तुत करी है जिसमें आपको 4 सेकेंड के भीतर ही अपना दिमाग लगाकर हरा के बीच में राह को ढूंढना है। राह को ढूंढते ही आप माने जाएंगे इस तस्वीर के शानदार विजेता यदि आप इस तस्वीर को सुलझाने में सफल हो जाते हैं तो हम भी मान जाएंगे कि आप की आंखें भी है बाज जैसी तेज इस तस्वीर को खोजने का समय मात्र 4 सेकंड है। इसलिए जल्दी कीजिए और अपना दिमाग लगाकर इसे हल कर दीजिए।
यहाँ छुपा है हल
तो दोस्तों क्या आज के इस ऑप्टिकल इल्यूजन प्रश्न को आपकी नजरे सुलझा पायी या आपकी नजरे भी मान गई है हार यदि आपकी नजरों में भी नहीं बचा है इतना दम की इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सुलझा पाए तो लिए हम आपको इसका सही उत्तर नीचे लगी तस्वीर में हाईलाइट करके दिखाते हैं जिससे आपको भी पता चल जाएगा कि इस पहेली का मायाजाल कितना मायावी होता है। अब आपको हम नीचे एक तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसमें राह को हाईलाइट किया गया है। अगर आप इसे अभी भी सुलझाने में असफल हो रहे हैं तो आप नीचे लगे उत्तर से इस ऊपर वाली तस्वीर का मिलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें Optical illusion: पहन रखा है बुद्धि का चश्मा तो सिर्फ 3 सेकंड में फोटो में ढूंढ कर बताईये अलग चश्मा