Onion Price: प्याज के दाम में लगा लगाम, इन शहरो में 25 रु किलो प्याज बेचेगी सरकार, जानिये क्या आपको मिलेगा लाभ। टमाटर के बाद प्याज ने दिया झटका। लेकिन सरकार ने प्याज के भाव कम करने के लिए आज से 25 रु किलों बेचने का किया ऐलान। आइये जानते है कहां मिलेगा सस्ता प्याज।
सस्ता हुआ प्याज
टमाटर के बाद प्याज के भाव आसमान चढ़ने की खबर जोरो से फ़ैल रही थी। लेकिन सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए टमाटर तो सस्ता किया ही, साथ ही प्याज के भाव में भी लगाम लगा दिया है। जिसके बाद अब 40 रूपए में टमाटर और 25 रूपए का किलो प्याज बेचने का निर्णय लिया है। बता दे कि सहकारी संस्था नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने आज 21 अगस्त से दिल्ली में 25 रु किलो के हिसाब से बफर स्टॉक से खुदरा बिक्री करेगा। इस तरह आज सस्ते प्याज ख़रीदने का बढ़िया मौका है।
यह भी पढ़े पिछले 2 महीने से आसमान चढ़े टमाटर के भाव गिरे धड़ाम, अब सस्ता हो गया टमाटर, जानिये क्या है आज के रेट
इस तरह प्याज बेचेगी सरकार
इन सस्ते प्याज की बिक्री भी सरकार टमाटर जैसे ही करेगी। इसकी जानकारी देते हुए एनसीसीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर अनीस जोसफ ने कहा कि प्याज की खुदरा बिक्री की जाएगी, मोबाइल वैन और 2 खुदरा दुकानों के द्वारा 25 रु किलो की दर से प्याज मिलेगी। इस तरह ग्राहकों तक प्याज पहुंचेगा। आइये जानते है किन राज्यों में मिलेंगे सस्ते प्याज।
इन राज्यों में मिलेंगे सस्ते प्याज
अभी फिलहाल सस्ते प्याज का आनंद कुछ राज्य के लोगो को मिलेगा। जिसमे दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और असम में आज थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर स्टॉक के माध्यम से प्याज बेचा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि थोक बाजारों में बफर प्याज मंडी की दर के हिसाब से ही मिलेगा, लेकिन खुदरा बाजारों में 25 रु किलो की दर से मिलेगा। इस तरह सरकार ने इन स्थानों में प्याज के भाव कम कर दिए है। जिससे प्याज की लालामी कम हुई है।
यह भी पढ़े इस सरसो से 3 गुना ज्यादा मुनाफा मिलेगा ,नई किस्म की खेती से किसान होंगे लाखों रूपये के मालिक