घर बनाने का मौका छूट ना जाए ! सीमेंट और सरिया की कीमतों में चल रही गिरावट, जानें रेट

घर बनाने का मौका छूट ना जाए ! सीमेंट और सरिया की कीमतों में चल रही गिरावट, जानें रेट

घर बनाने का मौका छूट ना जाए ! सीमेंट और सरिया की कीमतों में चल रही गिरावट, जानें रेट। सीमेंट, सरिया की कीमतों में उतार-चढाव आते रहते है। मगर कुछ दिनों से सीमेंट और सरिया की कीमतों में कमी देखी जा रही है। आइये जानते है विभिन्न शहरो में सीमेंट सरिया के रेट।

सीमेंट-सरिया की कीमत

सीमेंट, सरिया की कीमतों में बदलाव आते रहते है। सीमेंट की कीमत में इस सप्ताह में कुछ शहरो में तेजी देखी जा रही थी मगर अभी इसमें फिर से गिरावट आई है। इस लिए कहा जा रहा कि यह घर बनाने का अच्छा समय हो सकता है। सरिया की कीमत की बात करे तो दिल्ली और मुंबई में इस सप्ताह 1000 से 2000 रूपये तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस तरह से महाराष्ट्र में करीब 63,800 रूपये प्रति टन के हिसाब से है। वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में करीब 65,100 रूपये प्रति टन के लगभग है। आइये जानते है सीमेंट की कीमत।

इसके आलावा सीमेंट की कीमत की बात करे तो एक बोरी की कीमत करीब 330-410 रुपये के हिसाब से चल रही है। वहीं एमपी, भोपाल में अल्ट्राट्रैक सीमेंट 410-430 और एसी सीमेंट 330-370 रुपये के हिसाब से बिक्री हो रही है। आइये जानते है विभिन्न शहरों में सीमेंट और सरिया दोनों की कीमतें।

घर बनाने का मौका छूट ना जाए ! सीमेंट और सरिया की कीमतों में चल रही गिरावट, जानें रेट
घर बनाने का मौका छूट ना जाए ! सीमेंट और सरिया की कीमतों में चल रही गिरावट, जानें रेट

यह भी पढ़े घर बैठे मोबाइल से बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस ! जानिए कैसे बिना RTO ऑफिस जाए फ़ोन से आसानी से बनेगा DL

विभिन्न महानगरों में सरिया के रेट

  • दिल्ली 53,300-51,400 .
  • मुंबई 55,100-52,800 .
  • इंदौर 54,200-52,800 .
  • जयपुर 53,100-50,000 .
  • गाजियाबाद 52,200-49,500 .
  • नागपुर 51,900-47,800 .
  • हैदराबाद 52,000-50,500 .
  • भावनगर 54,500-52,500 .
  • कानपुर 55,200-53,000 .
  • चेन्नई 54,500-52,200 .
घर बनाने का मौका छूट ना जाए ! सीमेंट और सरिया की कीमतों में चल रही गिरावट, जानें रेट
घर बनाने का मौका छूट ना जाए ! सीमेंट और सरिया की कीमतों में चल रही गिरावट, जानें रेट

सीमेंट की कीमत

  • बिरला सीमेंट 375 .
  • जे.के. सीमेंट 390 .
  • अल्ट्राटेक सीमेंट 330
  • अम्बूजा सीेमेंट 330
  • एसीसी सीमेंट 375 .
  • श्री सीमेंट 350 .
  • जेपी सीमेंट 390 .
  • डालमिया सीमेंट 410 .

यह भी पढ़े 15 साल में बने करोड़पति ! कमाल की स्कीम कम समय और निवेश में करेगी मालामाल, जानिये क्या है 15*15*15 का नियम

You may have missed