जॉब के पहले दिन ही व्यक्ति ने ऑफिस के टॉयलेट में कर दिया कांड, तुरंत धोना पड़ा जॉब से हाथ

जॉब के पहले दिन ही व्यक्ति ने ऑफिस के टॉयलेट में कर दिया कांड, तुरंत धोना पड़ा जॉब से हाथ, सभी की नौकरी का पहला दिन उनके लिए बहुत ही खास होता है। पहले दिन सभी चाहते है की उनके बॉस और सहकर्मियों के सामने अच्छा इम्प्रेशन बने। मगर कभी -कभी कुछ ऐसी घटना हो जाती है जो सब कुछ चुटकियों में बदल देती है। आईये जानते है की इस व्यक्ति के साथ ऐसा क्या हुआ जो इसे पहले ही दिन नौकरी से हाथ धोना पड़ गया।

जानिये ये अनोखी घटना

यह व्यक्ति पहला दिन ऑफिस पंहुचा और उसने कुछ ऐसा किया की सभी लोग देख कर चौक गए। इस व्यक्ति ने ऑफिस के टॉयलेट को पहले ही दिन इस कदर गंदा किया की उसे नौकरी से निकाल दिया गया। दरअसल हुआ ये की इंडक्शन डे के दिन जब नए कर्मचारी आपने डाक्यूमेंट्स भर रहे होते है उस दौरान ये व्यक्ति टॉयलेट गया। उसका पूरा ध्यान टॉयलेट की साफ़ सफाई पर था। ऐसे में वह फ्लश भूल गया। जब एक महिला कर्मचारी टॉयलेट यूज़ करने गई ,तो उसने एक घिनौना दृश्य देख लिया और बहार आ गई।

जॉब के पहले दिन ही व्यक्ति ने ऑफिस के टॉयलेट में कर दिया कांड, तुरंत धोना पड़ा जॉब से हाथ

यह भी पढ़े ब्लिंकिट के कस्टमर अपने माता-पिता को बताये बिना गिर्ल्फ्रेंड् को गिफ्ट पहुंचाना चाहता है, CEO ने दिया जवाब

जानिये क्या हुआ इसका नतीजा

इस घटना के बाद टॉयलेट इतनी बुरी तरह से फंस गया की पानी भर निकलने लगा। इसके बाद सफाई कर्मी को बुलाया गया पर स्थिति बहुत हे खराब हो चुकी थी। इस घटना के बाद पूरे ऑफिस में यह बात आग की तरह फैल गयी की नया कर्मचारी ही इस मुसीबत का कारण है। यह व्यक्ति अपना पेपर वर्क पूरा करके घर चला गया ये सोच कर की उसे दोबारा ऑफिस बुलाया जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ ,उसे दोबारा कभी नहीं बुलाया गया ,जिसके बाद उसे यह समझ आ गया की उसकी नौकरी जा चुकी है।

यह भी पढ़े ‘मेरे पास टाइम नहीं है’: स्विगी एजेंट द्वारा आर्डर न देने के बाद ग्राहक ने मैगी नूडल्स के लिए किया समझौता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now