सुस्त पंखा भी बनेगा रॉकेट, इस पुर्जे को बदलकर देखें, कमरे के हर कोने में जायेगी फर्राटे-दार हवा, जानें कैसे

सुस्त पंखा भी बनेगा रॉकेट, इस पुर्जे को बदलकर देखें, कमरे के हर कोने में जायेगी फर्राटे-दार हवा, जानें कैसे। आज हम जानेंगे कि पुराने पंखे से भी तेज हवा कैसे मिल सकती है।

गर्मी में करें पुराने पंखे की मरम्मत

सीलिंग फैन सालों तक चलते हैं। लेकिन अगर इनसे सालों तक तेज और ठंडी हवा लेनी है तो समय-समय पर मरम्मत भी करनी पड़ती है। इसलिए गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, और कई लोग पुराने सीलिंग फैन से परेशान है। क्योंकि वह बहुत धीरे चल रहा है, तो चलिए आज हम जानते हैं कि पुराने सीलिंग फैन से अगर फर्राटे दार तेज हवा लेनी है तो उसके लिए हमें क्या करना चाहिए।

सुस्त पंखा भी बनेगा रॉकेट, इस पुर्जे को बदलकर देखें, कमरे के हर कोने में जायेगी फर्राटे-दार हवा, जानें कैसे

यह भी पढ़े- अरे गजब! सिर्फ 150 रु में हवाई जहाज चढ़ने का मौका, जानिये कहाँ-से-कहाँ तक जाने को मिलेगा

सुस्त पंखा भी बनेगा रॉकेट

पुराने सीलिंग फैन से भी तेज हवा ली जा सकती है। लेकिन उसके लिए आपको पंखे के मरम्मत करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको पंखे को पावर देने होगी। जी हां पंखा सिर्फ बिजली से नहीं तेज हवा देगा। बल्कि उसे कंडेनसर से भी पावर मिलती है। जिसके लिए नया कंडेनसर लगाना पड़ेगा। अगर कंडेनसर पुराना है तो उसे बदलकर देख सकते हैं। बता दे की पंखे की जो मोटर की वाइंडिंग होती है, उसके एक हिस्से में कंडेनसर जुड़ने के कारण वह करंट को फेज में बांट देता है।

जिससे वाइंडिंग के बीच फेज में अंतर उत्पन्न होता है। फिर पंखा तेज चलने लगता है। इस तरह पंखे को सिर्फ बिजली नहीं बल्कि नए कंडेनसर की जरूरत है। तभी वह तेजी से चलेगा। चलिए जानते हैं कौन-सा कंडेनसर लगाने से अच्छी हवा मिलती है।

लगाएं यह कंडेनसर

पुराने पंखे में नया कंडेनसर लगाने से पंखे की जान लौट आती है। जिसमें माना जाता है कि हाई स्पीड फैन कंडेनसर लगाने से पंखा ज्यादा तेज चलेगा। यानी कि पंखे की स्पीड बढ़ जाएगी। इस तरह अगर पंखे से बहुत तेज हवा लेना चाहते हैं तो बाजार से हाई स्पीड फैन कंडेनसर लेकर चेक कर सकते हैं। इससे पंखा फर्राटे-दार का हवा देगा।

इसके आलावा पंखा अच्छे से साफ़ कर लें और उसके अन्य कल-पुर्जे टाइट कर लें जिससे पुराना पंखा साफ़ दिखे और आवाज ना करे।

यह भी पढ़े- सिर्फ 1299रु में पोर्टबल एसी कूलर, देता है ठंडी हवा, अब इससे सस्ता और क्या मिलेगा, जानिये इसका नाम और खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now