Ola के अंजर-पंजर ढीले करने आ गयी है Avon E Plus Scooter, अपने कमाल के फीचर्स के साथ मचा रही है हाहाकार

Ola के अंजर-पंजर ढीले करने आ गयी है Avon E Plus Scooter, अपने कमाल के फीचर्स के साथ मचा रही है हाहाकार… आईये अब इस आर्टिकल के जरिये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है।

Avon E Plus Scooter फीचर्स

बात अगर Avon E Plus Scooter के फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील में आपको ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है. आपको इस स्कूटर में 5 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है. इतना ही नहीं आपको इसमें कुछ स्पेस भी मिलता है जिससे आप इस पर कुछ जरूरत के सामान कोजा सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें साइकिल की तरह पैडल भी दिया है।

Avon E Plus Scooter

यह भी पढ़ें iQOO Z9x 5G ने मार्केट में मचाया तहलका, फर्स्ट क्लास फीचर्स के साथ जीत रहा है लोगों का दिल

Avon E Plus Scooter बैटरी

आपको इस स्कूटर में 48 V, 12 Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलती है. आपको इसमें 220 W पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है. इसमें BLDC तकनीक का यूज़ किया गया है. इस स्कूटर की बैटरी को आप 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. ये स्कूटर आपको 50 किलोमीटर का ड्राइव रेंज मिलता है. ये स्कूटर 24 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Avon E Plus Scooter कीमत

Avon E Plus Scooter की कीमत सिर्फ 25 हजार रुपए है, आप इस स्कूटर को अपने बजट में खरीदकर आसानी से दुनिया की सैर कर सकते है और इसके फीचर्स का आनंद उठा सकते है, आप इसे कई बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते है आनंद ले सकते है।

यह भी पढ़ें Vayve EVA Eelectric Car दमदार रेंज के साथ देखने को मिली, अब बाहर घूमने पूरा परिवार जायेगा, जानिए इस कार की कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now