Ola Electric: फेस्टिवल ऑफर के चलते कंपनी अपने ई-स्कूटर पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। अब कंपनी बाजार में नया धमाका करने को तैयार है. दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा है कि 22 अक्टूबर को ओला एक बड़ा ऐलान करेगी। यह कंपनी का नया प्रोडक्ट होगा। माना जा रहा है कि Ola एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये होगी।
ट्वीट पर अपडेट
भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि हमारा दिवाली इवेंट 22 अक्टूबर को होगा। ओला द्वारा अब तक की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ola S1 जैसे ही फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इसमें छोटा बैटरी पैक मिलेगा। फिलहाल Ola S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
3 सेकेंड में 0 से 40 किमी तक की स्पीड
ओला ने एस1 स्कूटर में 8.5 kW की पीक पावर जेनरेट करने वाली मोटर लगाई है। यह मोटर 3.9 kW क्षमता की बैटरी से जुड़ा है। यह 0 से 40 किमी की रफ्तार महज 3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। यह एक बार चार्ज करने पर 181 किमी तक की रेंज देती है। इसमें राइडिंग के लिए नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मोड दिए गए हैं।
6 घंटे में फुल चार्ज
स्कूटर के साथ कंपनी 750 वॉट का पोर्टेबल चार्जर देगी। इसकी मदद से बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं, ओला का हाइपरचार्जर स्टेशन 18 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर सकता है।
रिवर्स मोड
इसकी मदद से को स्कूटर पार्किंग में रखना आसान होगा। यदि स्कूटर को चढ़ाई वाले स्थान पर रोकना है, तो मोटर उसे अपने स्थान पर रोक कर रखेगी। यानी राइडर को इसे तेज करने या मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें क्रूज़ कंट्रोल मिलेगा, जिससे स्कूटर उतनी ही स्पीड से दौड़ सकेगा। इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। फ्रंट में मोनोशॉकर्स होंगे।
फैमिली मेंबर्स सेट कर सकेंगे स्पीड
यूजर अपने हिसाब से डैशबोर्ड को एडिट भी कर सकेगा। इसमें आप नेविगेशन, स्पीडोमीटर, म्यूजिक जैसी अलग-अलग चीजों को कस्टमाइज कर पाएंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों के अनुसार स्कूटर की गति सीमा निर्धारित कर सकते हैं।
वॉयस कमांड
इसे वॉयस कमांड से कंट्रोल किया जाएगा। इसके लिए यूजर को Hi Ola बोलकर कमांड देनी होगी। उदाहरण के लिए, हाय ओला प्ले सम म्यूजिक कमांड देने पर गाना बज जाएगा। वॉल्यूम बढ़ाने की कमांड देने पर आवाज तेज हो जाएगी। इसमें म्यूजिक के लिए बिल्ट-इन स्पीकर है।
कॉल अटेंड कर सकेंगे
अगर राइडिंग के दौरान किसी को कॉल आती है, तो आप स्क्रीन पर टैप करके उसे अटेंड कर पाएंगे। इसके लिए फोन को हटाने की जरूरत नहीं है। यह काम आप वॉयस कमांड के जरिए भी कर पाएंगे।
7-इंच डिस्प्ले
Ola ने इस स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जो मूव ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। डिस्प्ले काफी शार्प और ब्राइट है। यह वाटर और डस्टप्रूफ है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम वाला चिपसेट दिया गया है। यह 4जी, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
स्कूटर के साथ नहीं मिलेगी चाबियां
कंपनी स्कूटर के साथ चाबी नहीं दे रही है। इसे आप स्मार्टफोन ऐप और स्क्रीन की मदद से लॉक-अनलॉक कर पाएंगे। इसमें सेंसर दिए गए हैं, जिससे जैसे ही आप स्कूटर के पास आएंगे स्कूटर नाम के साथ हाय बोलेगा और जब आप जाएंगे तो नाम के साथ खरीद लेंगे।
ये भी पढ़े