अरे वाह! 170 KM की धांसू रेंज के साथ IVOOMi JeetX ZE E-Scooter मचा रही है मार्केट में तहलका, अपने स्मार्ट फीचर्स के साथ छू रही है लोगों का दिल
IVOOMi JeetX ZE E-Scooter
मित्रो अगर आप भी एक बहुत ही दमदार और शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हाल ही में बजार में IVOOMi JeetX ZE E-Scooter के स्मार्ट फीचर्स और बेहतरीन रेंज तहलका मचा रहे हैं। साथ ही इस स्कूटर के लांच होने के बाद लोग इसे खरीदने की काफी तेजी से डिमांड कर रहे हैं और इसे खरीदने के लिए तरह-तरह के प्लान बना रहे हैं। लोग इस स्कूटर को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते हैं आइये अब इसके अन्य फीचर्स और बैट्री पैक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
IVOOMi JeetX ZE E-Scooter फीचर्स
JeetX ZE का व्हीलबेस 1,350 Mm, लंबाई 760 Mm और सीट हाइट 770 Mm है। इसकी बड़ी सीट लंबी दूरी तय करने वास्ते कंफर्ट और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें बड़ा बूट स्पेस और फुट स्पेस दिया गया है. जो की सामान रखने के लिए अधिक सुविधाजनक है कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर भरोसेमंद, आरामदायक, टिकाऊ, सुरक्षित और किफायती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी, जियो-फेंसिंग सपोर्ट समेत कई फीचर्स दिया गया है, IVoomi JeetX ZE को 8 कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. जिसमें नार्दो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरूलीन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शेडो ब्राउन कलर शामिल हैं।
IVOOMi JeetX ZE E-Scooter बैटरी पैक
IVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन बैट्री पैक वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसमें 2.1 KWh, 2.5 KWh और 3 KWh के तीन बैटरी पैक के विकल्प शामिल है. जोकि रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है, जिसे आप आसानी से निकालकर चार्ज कर सकते हैं। इनके साथ लगी इलेक्ट्रिक मोटर 9.38 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी द्वारा बताया गया कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
IVOOMi JeetX ZE E-Scooter कीमत
IVOOMi JeetX ZE E-Scooter स्कूटर की कीमत 79,999 रुपए है, इसके कमाल के फीचर्स का फायदा उठाने के लिए लोग कई तरह तरह के योजना बना रहे है और इसे आप कई बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते है और इसकी शानदार रेंज के साथ दुनिया की सैर कर सकते है तो देर ना करिये आज ही घर ले आएं IVOOMi JeetX ZE E-Scooter