तार-खंभो की झंझट खत्म, अब बिना तार-पोल के घर-घर दौड़ेगा करंट, जानिये कब आएगी आपके शहर वायरलेस बिजली

तार-खंभो की झंझट खत्म, अब बिना तार-पोल के घर-घर दौड़ेगा करंट, जानिये कब आएगी आपके शहर वायरलेस बिजली। अब भारत में बिना तारों के बिजली आएगी। आइये जाने किस शहर में काम शुरू है और कैसे मिलेगी बिना तार और खंभो के बिजली।

बिना तार पोल के आएगी बिजली

बिजली के क्षेत्र में भी विकास तेजी से देखा जा रहा है। जिससे अब तार और खंभो के जंजाल से भी राहत मिल जायेगी। जिससे लोगो को बिजली खराब होने के वजह से कटने की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगी। आपको बता दे कि अपने देश भारत के एक शहर में वॉयरलेस बिजली का काम शुरू हो रहा है। आइये जाने इस प्रोजेक्ट और शहर का नाम।

तार-खंभो की झंझट खत्म, अब बिना तार-पोल के घर-घर दौड़ेगा करंट, जानिये कब आएगी आपके शहर वायरलेस बिजली

यह भी पढ़े- फ्री फ्री फ्री! बिना बिजली के रात दिन दबाकर चलाइये TV-पंखा-बल्ब, यहाँ मिल रहा सस्ते में धांसू सोलर जनरेटर

भारत के इस शहर में आ रही वायरलेस बिजली

भारत के हरियाणा के हिसार में वायरलेस बिजली आने वाली है। जिससे अब वहां तार का जाल नहीं नजर आएगा। क्योकि यहाँ अब हर घर में बिना तार के बिजली आने वाली है। दरअसल, हरियाणा में पायलट परियोजना शुरू हो रहा है। जिसके तहत वायरलेस बिजली का काम शुरू होगा। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि हरियाणा के बिजली मंत्री से इसकी स्वीकृति मिल गई है। आपको बता दे कि प्रदेश के निकाय मंत्री द्वारा यह सूचना मिली है। जिसके बारें में उन्होंने एक आयोजित बिजली महोत्सव में बताया है। आइये जाने वायरलेस बिजली का इतिहास।

तार-खंभो की झंझट खत्म, अब बिना तार-पोल के घर-घर दौड़ेगा करंट, जानिये कब आएगी आपके शहर वायरलेस बिजली

वायरलेस बिजली में मिली सफलता

वायरलेस बिजली लाने का प्रयास दशकों पहले से किया जा रहा है। कभी इसमें असफलता तो फिर बाद सफलता हाथ लगी है। आपको बता दे कि सबसे पहले इस वायरलेस बिजली के लिए 1890 के दशक में निकोल टेस्ला ने ही प्रयास किया है। जिसके लिए टेस्ला कॉइल नाम के ट्रांसफार्मर सर्किट के साथ काम किया। इस तरह यह वायरलेस बिजली के ओर पहला कदम था। लेकिन आज इसमें सफलता मिल चुकी है, और बहुत जल्द आपके देश में इस्तेमाल करने को मिलेगी।

यह भी पढ़े- कोई भी पैकेट नहीं रहेगा खुला, किचन के लिए आया कमाल का सस्ता डिवाइस, ड्राई फ्रूट्स-चिप्स दुकान जैसे होंगे सील

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now