अब बिना खाद बीज के उगेंगी सब्जियाँ इस शानदार तकनीक से किसानों को होगा बेहतरीन मुनाफा

अब बिना खाद बीज के उगेंगी सब्जियाँ इस शानदार तकनीक से किसानों को होगा बेहतरीन मुनाफा यदि आप किसान है और कम समय में लाखों का मुनाफा करना चाहते है तो आज हम आपको एक से शानदार तकनीक के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप भी खाद और बीज के बिना हर तरह की सब्जी उगा सकते है इस तकनीक का नाम हीड्रोपोनिक्स है इस शानदार तकनीक से संसाधनों की बचत और श्रम की खपत कम होती है साथ ही इससे अच्छी फसल कम पानी और कम पोषक तत्वों से बनायीं जा सकती है।

अब बिना खाद बीज के उगेंगी सब्जियाँ इस शानदार तकनीक से किसानों को होगा बेहतरीन मुनाफा

यह भी पढ़ें खाली पड़ी जमीन पर इन 5 पेड़ों को लगाने से होगी जबरदस्त कमाई, तुरंत ही बन जायेंगे करोड़ों के मालिक

जानिये हीड्रोपोनिक्स खेती की प्रोसेस

इसकी खेती करने के लिए आपको मिट्टी की आवश्यकता नहीं होगी के इसमें पानी के अलावा खनिज पदार्थ और पोषक तत्वों बीजों और पौधों को मिलाया जाता है हाइड्रोपोनिक विकास माध्यम में रॉकवूल, हाइड्रोकॉर्न (छोटी मिट्टी की चट्टानें), नारियल फाइबर या चिप्स, पेर्लाइट, रेत और वर्मीक्यूलाइट शामिल हो सकते हैं। इसलिए इसे संरक्षित ढांचे में करना चाहिए। इस तकनीक से प्लास्टिक के पाइपों में बड़े छेद बनाये जाते है जहाँ छोटे छोटे पौधें लगाए जाते है इन्हें पानी से 25 से 30 प्रतिशत ग्रोथ मिलती है। हीड्रोपोनिक्स तकनीक सब्जियों की खेती में सफल हो चुकी है भारत में किसान छोटे पत्तों वाली सब्जियों की खेती कर रहे है जैसे शिमला मिर्च, धनिया, टमाटर, पालक, करेला ककड़ी अन्य सब्जियों की खेती इस तकनीक से आसानी से कर रहे है।

अब बिना खाद बीज के उगेंगी सब्जियाँ इस शानदार तकनीक से किसानों को होगा बेहतरीन मुनाफा

इस तकनीक से होगा बम्पर मुनाफा

हीड्रोपोनिक्स तकनीक से उगाने वाली सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती है इसलिए हर साल इनकी मांग बाजार में बढ़ती रहती है बड़े पैमाने पर इस तकनीक का प्रयोग करने में आप लगभग 50 से 60 हजार तक का खर्चा आ सकता है। 100 वर्ग क्षेत्र में 200 सब्जी के पौधें लगाए जा सकते है जिससे किसानों को काफी तगड़ा मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें Coriander Growing Tips: प्लास्टिक की बोतल में धनिया उगाने ने की ये ट्रिक आएगी आपके काम, गमले से भी ज्यादा तेजी से होगी ग्रोथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now