अब बार-बार पंचर बनवाने का झंझट हुआ खत्म आज ही घर ले आइये ये शानदार गैजेट, कभी नहीं रुकना पड़ेगा हवा भरवाने अगर आप गाडी का उपयोग करते हैं तो ये खास गैजेट आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है इससे आपकी बार-बार हवा भरवाने की झंझट खत्म हो जाएगी जिससे आपको काफी राहत मिलेगी इसकी क्वालिटी भी बेहद शानदार है ये गैजेट अमेज़न पर उपलब्ध है जिससे आप अपने कई काम आसान कर सकते हैं। अमेज़न बेसिक्स ने अपना 12V DC डिजिटल टायर इन्फ्लेटर लॉन्च किया है, जिसमें डिजिटल प्रेशर गेज, 150PSI और लाइट सुविधा शामिल है। इस गैजेट से आप अपनी गाड़ी में बार-बार पंचर बनवाने की असुविधा को सॉल्व कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें Jugaad Video: शख्स ने ईजाद कर दी बिना पैडल वाली साइकिल, वीडियो देख लोग आपके भी उड़ जायेंगे होश
क्या है खास फीचर्स
ये खास गैजेट उचित गुणवत्ता की ABS प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील से बना है। ये गैजेट 65/80/R14 कार टायर को 0 से 35 PSI तक 5 मिनट में इन्फ्लेट कर सकता है। जिससे आपको ज्यादा समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये LED लाइट्स और HD डिजिटल प्रेशर गेज के साथ आता है। इसकी ऑटो शट-ऑफ फंक्शन से दुर्घटनाओं से कई हद तक बचाव होता है। इसमें एक एयर-फिलिंग पिन भी है जिससे बॉल्स, एयर पिल्लो, कुशन्स, बैलून्स और गद्दे तेजी से इन्फ्लेट होते हैं। जो आपके बहुत ही काम आने वाला है जिससे आपके कई काम काफी आसान हो जायेंगे।
जानिए कीमत और आकर्षक ऑफर्स
इस शानदार गैजेट को आप किसी भी ऑनलाइन साइट से आसानी से मंगवा सकते हैं जिससे ये आपको बहुत ही कम दामों में मिल जायेगा। जिसे आप मात्र 2999 रुपए में मंगवा सकते हैं और आपको ये कई बैंक ऑफर्स पर और भी कम दामों में मिल जायेगा इसमें आपको Amazon Pay Later से ₹50 कैशबैक + ₹550 के गिफ्ट वाऊचर मिल जायेंगे और Citibank क्रेडिट कार्ड EMI पर 1000 रुपए की तुरंत छूट मिल जाएगी। जिससे ये आपको बहुत ही कम कीमत में मिल जायेगा जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा।
यह भी पढ़ें किसान का जुगाड़ू दिमाग देख लोग हुए दंग गहरे कुँए से मिनटों में खींच निकाला पानी