अब घंटों उबालने की झंझट होगी खत्म, बिना दूध, अदरक और चीनी के जानिए कैसे 10 सेकंड में झटपट कर तैयार कर सकते हैं मसाला चाय आइये आपको बताते हैं की आप कैसे कर सकते हैं तैयार।
घंटों उबालने की झंझट अब खत्म
घर में मेहमान आ जाने पर हम चाय को अच्छा बनाने के लिए उसे घंटे तक उबालते हैं। लेकिन अब आपको इस तरह की मेहनत करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपका काम झटपट कुछ ही सेकंड में पूरा हो जाएगा। यदि आप सिंगल है या फिर आपको बहुत ही जल्द ऑफिस भागने की पड़ी रहती है और उसमें भी आप एक अच्छी मसाला चाय का आनंद लेना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी चाय की रेसिपी बताएंगे जिसको जानकर आप भी झटपट कुछ ही सेकंड में चाय तैयार कर लेंगे और आपको भी उसमें मिलेगी बेहतरीन ताजा चाय वाली संतुष्टि आइये देखते हैं कैसे कर सकते हैं तैयार।
इस तरह करें तैयार
आज हम आपको मसाला चाय बनाने की एक बहुत ही शानदार रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसको आप मिनटों में ही तैयार कर सकते हैं और इसे बेहतरीन ताजा चाय का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप मिक्सर में 1 कप चाय पत्ती डाल दीजिए 8 से 10 इलायची और 1/4 कप सौंठ पाउडर ले लेना है। आपको उसे अच्छे से ग्राइंड कर लेना है। उसके बाद आपको इसमें 2 कप मिल्क पाउडर भी ऐड करना है। मिल्क पाउडर में मिठास ज्यादा होती है। इसीलिए हमने यहां शक्कर थोड़ी कम उपयोग की है। आप इसे किसी भी एयर टाइट कंटेनर में फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
देखें VIDEO
10 सेकंड में झटपट तैयार होगी चाय
- अब आपको किसी भी इलेक्ट्रिक केतली में पानी गर्म कर लेना है।
- फिर आपको इसमें एक चम्मच इस पाउडर को मिक्स करना है।
- उसके बाद आपको कप में निकालकर पी लेना है। लीजिये आपकी शानदार मासाला चाय तैयार है जिससे आप आसानी से कही भी सफर में ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें Jugaad Video: शख्स ने ईंट की जगह बोतलों से तैयार किया आलीशान घर, वीडियो देख लोगों ने करी वाह-वाही