धांसू ऑफर! अभी सस्ते में मिल रहा सुपर कूल जम्बो कूलर, तपतपाती गर्मी में होगा दिसंबर की ठंडी का एहसास, जानें कीमत। आज हम गर्मियों में ठंडी का मजा लेने के लिए एक शानदार कूलर के ऑफर के बारें में जानेंगे।
अभी सस्ते में मिल रहा सुपर कूल जम्बो कूलर
देश में कई स्थानों में ठंड कम हो चुकी हैं या कहें की गर्मी शुरू हो चुकी है। इसी समय पर कूलर पंखे सस्ते में मिल रहे हैं। फिर जहां गर्मी तेज हो जाएगी तो फिर से कूलर-पंखों के नाम आसमान छूने लगते हैं। इसलिए आज हम बेस्ट पोर्टेबल एयर कूलर के बारे में जानेंगे जो आपको गर्मी का एहसास ही नहीं होने देगा। साथ ही बता दे कि अभी बहुत ही ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। इसमें भारी छूट मिल रही है तो आईए जानते हैं इस कूलर का नाम और उसकी खासियत। फिर आगे हम इसकी कीमत के बारे में जानेंगे।
यह भी पढ़े- बिना तार-पोल के घर-घर आएगी बिजली, गायब होंगे खंभे-तारों के जाल, भारत के इस शहर में काम चालु
जम्बो कूलर
Burly MEGACOOL 100 LTR हेवी ड्यूटी डेजर्ट पोर्टेबल एयर कूलर एक कमाल का कूलर है। जिसमें 100 लीटर की कैपेसिटी मिल रही है। आपको ठंड का एहसास कराएगा। इसकी लंबाई की बात करें तो 138.5 सेंटीमीटर और चौड़ाई 80.5 सेंटीमीटर, और इसे 900 स्क्वायर फीट का एरिया लगता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल हनीकॉम्ब कूलिंग पैड भी दिया जा रहा है। इसमें एयर थ्रो 60 फीट तक का मिल रहा है।
साथ ही इसे घर के किसी कोने में आसानी से ले जा सकते हैं। क्योंकि इसमें चक्के दिए गए हैं। इसे कहीं भी धक्का देके ले जा सकते हैं। यह कुलर इनवर्टर कैपेबिलिटी के साथ आ रहा है। जिसमें आपको तीन स्पीड मोटर भी दिए गए हैं। इस कूलर में आपको वाटर लेवल इंडिकेटर भी मिल जाएगा। जिससे आपको पता चल जाएगा पानी का लेवल कितना है। आईए, जानते हैं इसकी कीमत और इस पर मिलने वाला ऑफर।
अभी जम्बो कूलर पर मिल रहा धांसू ऑफर
इसकी कीमत की बात की जाए तो यह सामान्य तौर पर 18,990 रूपए में मिलता है। जबकि वर्तमान समय में इसे 12,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस तरह यहां पर इस जम्बो कूलर में ग्राहकों को 32 प्रतिशत तक की शानदार छूट मिल रही है। वहीं अगर आप इसे ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो 619 रुपए में 1 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान ले सकते हैं। वहीं कुछ क्रेडिट कार्ड पर 1250 रुपए की छूट मिल रही है।
यह भी पढ़े- फ्री मिलेगी बिजली, छत पर लगवा लें यह मशीन, हवा से बनेगी बिजली, जानिये क्या है कीमत और खासियत