अब सर्दियों में घर में पड़े बेकार गमलों में ही उगायें ताजा हरी मटर, बिना खर्च के हर रोज मिलेगा फ्रेश मटर का मजा

अब सर्दियों में घर में पड़े बेकार गमलों में ही उगायें ताजा हरी मटर, बिना खर्च के हर रोज मिलेगा फ्रेश मटर का मजा अब आप घर बैठे ही ताजा-ताजा मटर का स्वाद ले सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका जिसमे आप आसानी से घर में पड़े हुए खराब गमलों का उपयोग करके उसमे मटर उगा सकते हैं। जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है। इससे आपको बाजार से जाकर पैसे खर्च करके मटर नहीं लानी पड़ेंगी और आप घर पर ही मटर का स्वाद ले सकेंगे।

अब सर्दियों में घर में पड़े बेकार गमलों में ही उगायें ताजा हरी मटर, बिना खर्च के हर रोज मिलेगा फ्रेश मटर का मजा

यह भी पढ़ें आयरन की गोली से भी तेज असर दिखाता है फल, शरीर को देता है लोहे जैसी मजबूती खेती कर हो जायेगा लाखों का मुनाफा

कैसे उगाएं घर में मटर

घर पर मटर उगाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जैसे- ड्रेनेज वाले ग्रो बैग या गमले, मिट्टी, खाद, मटर के उत्तम बीज, क्रीपर नेट या लकड़ी इन सभी सामान को जमा करके आप मटर के पेड़ लगाने की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए 50 प्रतिशत नॉर्मल मिट्टी, 30 प्रतिशत गोबर, 10 प्रतिशत रेत को अच्छी तरह से मिलाकर गमले या ग्रो बैग में भरें। अब आप इन बीजों को मिट्टी में 1 से 2 इंच की गहराई में दबा दें। और मिटटी की नमी को बनाये रखने के लिए उसमे रोज थोड़े-थोड़े पानी का छिड़काव करें। अब आप 25 से 30 दिनों में इसमें जैविक खाद मिलाएं। ताकि मटर के पौधे की पैदावार को बढ़ाया जा सके।

अब सर्दियों में घर में पड़े बेकार गमलों में ही उगायें ताजा हरी मटर, बिना खर्च के हर रोज मिलेगा फ्रेश मटर का मजा

इन बातों का भी रखना होगा ख्याल

अगर आपके मटर के पौधे में किसी तरह का रोग, कीट या सड़न होने लगे तो इसके बचाव के लिए नीम के तेल का छिड़काव जरूर करें। जिससे आपका पौधा कभी खराब नहीं होगा और उसकी ग्रोथ भी ठीक होगी। मटर की लताएं होती है, इसलिए इसके सहारे के लिए लकड़ी या क्रीपर नेट का इस्तेमाल जरूर करें। जिससे इसका पौधा बहुत ही तेजी से बढ़ता है और आपको रोज हरी मटर खाने को मिलती हैं।

यह भी पढ़ें गेंहू-धान को छोड़ करें इस औषधीय पेड़ की खेती, छाल और पत्तियों से लेकर बिकता है पौधे का हर भाग सेहत में सुधार के साथ दिलाएगा करोड़ों का फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now