Nothing Phone 2 ने करी Samsungकी सिट्टी-पिट्टी गुल, शानदार फीचर्स के साथ कर रहा है पैसों की महाबचत..

Nothing Phone 2 ने करी Samsungकी सिट्टी-पिट्टी गुल, शानदार फीचर्स के साथ कर रहा है पैसों की महाबचत.. आईये अब इस आर्टिकल के जरिये विस्तार से जानते है।

Nothing Phone 2

हाल ही में सब को चौकाने आ गया है Nothing Phone 2a शानदार स्मार्टफोन इसके डैशिंग लुक और मस्त कैमरा क्वालिटी देख लो इसके पीछे दीवाने हुए जा रहे हैं लोग कैसे खरीदने के लिए तरह-तरह के प्लान बना रहे हैं साथ इसकी बेहद कम कीमत का आनंद उठाने के लिए डिमांड कर रहा है।

Nothing Phone 2 फीचर

Nothing का सेकेंड जनरेशन स्मार्टफोन Phone 1 का रिफाइंड वर्जन है, जिसमें 6.7 इंच OLED LTPO डिस्प्ले है. ये अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ आ रहा है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass है. फोन के आगे और पीछे दोनों तरफ गोर्रिला ग्लास है. लेकिन हैंडसेट में कहीं प्लास्टिक नहीं है. इस फोन में आपको सिर्फ मेटल और ग्लास मिलेगा. इसकी डिजाइनिंंग में आपको ज्यादा कुछ नया नहीं दिखेगा. ये अपने पहले हैंडसेट नथिंंग फोन 1 जैसा ही दिखता है, लेकिन LEDs थोड़ी ज्यादा दिखेगी।

अगर बैटरी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Nothing Phone 2 में 4700mAh बैटरी होगी और 20 मिनट के भीतर हैंडसेट को 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

Nothing Phone 2

यह भी पढ़ें Poco f5 स्मार्टफोन ने करा धमाका, अपने शानदार कैमरे और जबरदस्त फीचर्स के साथ दूर-दूर तक बटोर रहा है लोगों की तारीफें

Nothing Phone 2 प्रोसेसर 

हालांकी फोन में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, वह है प्रोसेसिंग पावर. Nothing Phone 1 में मिड रेंज का Qualcomm Snapdragon 778G+ 5G चिपसेट था. जबकि Nothing Phone 2 में फ्लैगशिप लेवल का अंडर द हुड Snapdragon 8+ Gen 1 है. ये 12GB RAM तक आ रहा है. फोन Nothing OS 2.0 पर चलता है।

Nothing Phone 2 कैमरा क्वालिटी

नथिंग फोन 1 की तरह ही Nothing Phone 2 में डुअल कैमरा है. 50MP प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर के साथ एक 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा. कैमरा सिस्टम बिल्ट इन EIS और OIS के साथ आएगा. इसकी मदद से यूजर्स 60fps पर 4K वीडियोज बना सकते हैं।

Pei के अनुसार डिवाइस के साथ आ रहे नये कैमरा के साथ 18 बिट इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) होगा, जो 4,000 गुना ज्यादा जानकारियों के साथ क्लिक करेगा. ये Nothing Phone 1 के ISP से तगड़ा है. इसके कैमरा में नए एडवांस HDR और मोशन कैप्चर 2.0 की खूबियां हैं।

Nothing Phone 2 कीमत

8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले Nothing Phone 2 की कीमत 44999 रुपये है. वहीं 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49999 रुपये है, आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन कई माध्यम के जरिये खरीद सकते है साथ ही आप इसे कई ऑफर्स और EMI ऑप्शन पर भी अपना बना सकते है।

यह भी पढ़ें infinix का धंदा चौपट करने के लिए 1 no. कैमरा क्वालिटी और तगड़े फीचर्स से करारी टक्कर देने आया Micromax In 2b, लोगों को कर रहा है दीवाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now