कमाल का डिवाइस ! ना रिचार्ज ना नेटवर्क फिर भी 6 किलोमीटर तक करें बातचीत, इस डिवाइस से मोबाइल की छुट्टी

कमाल का डिवाइस ! ना रिचार्ज ना नेटवर्क फिर भी 6 किलोमीटर तक करें बातचीत, इस डिवाइस से मोबाइल की छुट्टी। हम एक ऐसे डिवाइस की बात कर रहे जिसकी मदद से आप आपसपास के क्षेत्र में बिना मोबाइल के बात कर सकते है। आइये जानते है इसके बारें में।
रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस
एक रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस, वॉकी-टॉकी की मदद से आप बिना नेटवर्क और रिचार्ज के 6 किलोमीटर तक बात कर सकते है। आज हम जिस वॉकी-टॉकी की बात कर रहे है उसका नाम, BF-888S Walkie Talkie Two Way Radio 16CH 400-470MHZ Long Range WT01 Walkie Talkie है। इसका इस्तेमाल आप ऐसे स्थानों के लिए कर सकते है जहां पर नेटवर्क नहीं होता है। अगर आपके यहां नेटवर्क कम रहता है तो आसपास बात करने के लिए ये डिवाइस बहुत काम का है। आइये जानते है इस डिवाइस के इस्तेमाल के बारें में।

यह भी पढ़े इस डिवाइस को छत पर लगाने से बिजली हो जायेगी फ्री ! जमकर खरींद रहे लोग
वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल
वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल आसपास के क्षेत्र में संपर्क बनाने के लिए किया जाता है। जिस क्षेत्र में नेटवर्क नहीं रहता वहां के लिए तो ये बहुत अच्छा है। इसके इस्तेमाल की बात करें तो इससे बात करने के लिए सामने वाले के पास भी एक वॉकी-टॉकी होना चाहिए। जब दोनों के पास रहेगा तब वो बात कर पाएंगे। इस वॉकी-टॉकी को अगर आप खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन खरीद सकते है। आइये जानते है इसकी कीमत के बारें में।

इस वॉकी-टॉकी की कीमत
Baofeng BF-888S इस वॉकी-टॉकी की कीमत की बात करे तो यह अभी फ्लिपकार्ट पर 1799 रूपये में मिल रहा है। कई वॉकी-टॉकी ऐसे है जिनकी कीमत 3-4 हजार के पार है। ऐसे में आप अपने सुविधा और उपयोग के हिसाब से खरींद सकते है। अगर आप किसी जंगली क्षेत्र में जाते है जहा नेटवर्क की सुविधा नहीं है वहां के लिए तो ये बहुत जरूरी है साथ लेकर जाना।
यह भी पढ़े खेती में यूरिया खाद का उपयोग नहीं करेंगे किसान ! सरकार ने दिये आदेश, जाने क्या है वजह