आधारकार्ड धारको के लिए बड़ी खबर ! आधार कार्ड से संबंधित लॉन्च होने जा रही नई सर्विस, जानें क्या होगा लाभ। आधारकार्ड धारको को मिलने वाली सुविधाओं को आसान बनाने के लिए UIDAI नई सर्विस लॉन्च कर रहा है। आइये जानते है उसके बारें में।
आधारकार्ड धारको को अब 24 घंटे मिलेगी सुविधा
आधारकार्ड के धारको को अब आधारकार्ड से जुड़ी हर समस्या का समाधान 24 घंटे मिलेगा। मतलब की अब आपको आधार कार्ड से जुड़ी कोई दिक्क्त आती है तो आप SMS या फ़ोन कॉल के जरिये अपनी समस्या का निपटारा कर सकते है। बता दे कि UIDAI ने आधारकार्ड धारको को बेहतर सुविधा देने के लिए टोल-फ्री नंबर 1947 दे रहा है। जिसमे ग्राहक कॉल करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आपको कॉल और एसएमएस दोनों की सुविधा मिल रही है।
यह भी पढ़े सावधान ! अब नहीं किया तो 10 हजार रु का लगेगा जुर्माना, पैन कार्ड से सम्बंधित जरुरी सूचना
इस जानकारी की सूचना UIDAI ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से ट्वीट करके दी है। जिसमे उन्होंने लिखा कि रेजिडेंट पहली बार यूआईडीएआई द्वारा आईवीआरएस पर बनी हुई नई सर्विस का एक्सपीरियंस लें सकेंगे। साथ ही रेजिडेंट अपने आधार इंरोलमेंट का पता लगाने या अपना स्टेटस, पीवीसी कार्ड का स्टेटस को अपडेट करने या एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947, 24×7 पर कॉल कर सकते हैं। इस तरह से अब आप इस नंबर से आधारकार्ड से संबंधित जानकारी कही से भी प्राप्त कर सकते है। इसके आलावा UIDAI ने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस भी लॉन्च की थी आइये जानें उसके बारें में।
आधार मित्र
आधार मित्र के जरिये भी आधारकार्ड धारको को बड़ी मदद मिलती है। बता दे कि आधार मित्र एक प्रकार का Chatbot है। यह AI/MIL पर आधारित है। इसका निर्माण आधार कार्ड धारको को बेहतर सेवा देने के लिए किया गया है। इस आधारमित्र से संपर्क करके भी आधारकार्ड से जुड़ी सभी तरह की परेशानियों का हल मिल सकता है। आधार मित्र की मदद से आप आधार इंलोलरेंट/अपडेट स्टेटस की जांच कर सकते है साथ ही, आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस आदि चीज़ो से सम्बंधित कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढे बागेश्वर बाबा की पर्ची लेकर ख़ुशी से फूले कमलनाथ ? जानिये ऐसा क्या लिखा था पर्ची में