New Hindi Jokes: बिट्टू के ऑफिस लेट पहुँचने पर उसने दिया ऐसा जवाब जिसे सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हँसी हंसना हमारी जिंदगी का आधार माना जाता है लेकिन आज कल की भागदौड़ भरी जिदंगी में लोगों को हर दिन कई मुश्किलों को सामना करना पड़ता है। जिस कारण वे हमेशा ही तनाव से भरे रहते हैं और तनाव को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय हंसी है जो की आपकी सारी परेशानियां दूर कर देती है। हम रोज आपको हंसाने के लिए कुछ नए-नए वायरल जोक्स लेकर आते हैं। जिन्हे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं हंसने का नया खेल।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: पत्नी ने सब्जी में नमक ना डालने का बताया ऐसा बहाना की सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट
बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में पप्पू बोला…
पप्पू- प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है…
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?
पप्पू- नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।
संता ने बंता से पूछा-
अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो,
तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे ?
बंता बोला- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा।
संता बोला- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा।
संता की बात सुनकर बंता बोला-
जिसे जिस चीज की कमी होती हैं, वह वही लेना पसंद करता हैं।
एक मूर्ख हसबेंड अपनी बीबी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान हसबेंड कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बहुत हसीन लगता है।
प्रेमिका- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
प्रेमी- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा
फिर प्रेमी की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप तो फ्री में हो गया।
सोनू- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
औरत – तू चिंटू बोल रहा है ना?
सोनू- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया।
औरत – तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना।
सोनू- चौंककर हां, बिल्कुल सही।
औरत – और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
सोनू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है,
मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू।
औरत – अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
सोनू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी उधर से आवाज आती है
अरे बेवकूफ पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है।
तू घर आ फिर बताती हुं तुझे।
बिट्टू ऑफिस में लेट पहुंचा।
बॉस- कहां थे अब तक?
बिट्टू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
बिट्टू – ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।
बॉस बेहोश!