Natural Hair Colour : नारियल के छिलकों से बना नेचुरल हेयर कलर बालों पर लगाने के बाद सफ़ेद बाल भी हो जायेंगे नेचुरल काले, जानिए पूरी प्रोसेस सफ़ेद बालों को काले करने के लिए अक्सर मार्केट के हेयर कलर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है जो केमिकल से बने हुए होते है और उनके साइड इफेक्ट भी होते है। लेकिन घर पर बना हुआ नेचुरल हेयर कलर अगर बालों में लगा लिया तो नेचुरल काले बाल हो जायेंगे और इसमें केमिकल भी नहीं रहता। बहुत ही फायदेमंद हेयर कलर है।
नारियल के छिलकों हेयर कलर
नारियल के छिलकों से बना हुआ हेयर कलर बहुत ही उपयोगी और असरदार है। इसे बालों में लगाने से बाल एकदम काले हो जायेंगे इसे बनाने के लिए नारियल के छिलकों को एक लोहे की कढ़ाई में रखे और उसमे 2 कपूर जला कर रख दें। नारियल के छिलके जलने के बाद उसकी राख को एक कटोरी में रख लें और उसमे नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें।
कैसे उपयोग करें
नारियल के छिलके को अक्सर लोग फेंक देते है लेकिन इसका बहुत अच्छा उपयोग हेयर कलर बनाने के लिए कर सकते है। जो नारियल के छिलकों से पेस्ट तैयार किया था। उसे ब्रश की मदद से पुरे बालों में लगाए और 2 घंटे के लिए बालों को वैसा ही रहने दें और 2 घंटे बाद उसे साफ पानी से धों लें। ऐसा करने से बाल एकदम नेचुरल काले हो जाते है।