नाखून को लंबा और सुन्दर बनाना है तो कीजिये इस ट्रिक का इस्तेमाल, घर में रखी ये चीज नाख़ून को बन देगी लंबे और सुन्दर, जानिए कैसे आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है जिसके प्रयोग से आपके नाखून लंबे और सुन्दर बन जायेंगे तो आइये जानते है क्या है ट्रिक,
यह भी पढ़े ओल्ड फैशन हुआ डोरी पैटर्न ब्लाउज, ट्रेंड कर रहे है ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन, देखें फोटो
घर में रखी ये चीज नाख़ून को बन देगी लंबे और सुन्दर
जैसा की लड़की को लंबे नाखून पसंद होते हैं लेकिन उनमें शाइनिंग नहीं रहती है। इस वजह से नेल पेंट भी नहीं लग पाती तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके इस्तेमाल से आपके नाखून लंबे होने के साथ-साथ शाइन भी करेंगे। हम बात कर रहे हैं नींबू की जी हां नींबू के इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से अपने नाखूनों को ब्राइट और खूबसूरत बना सकते हैं। यही नहीं अगर अपने नाखूनों ग्रंथ की बढ़ाना चाहते हैं तो नींबू काफी फायदेमंद है।
कैसे करें इस्तेमाल
तो सबसे पहले एक कटोरी में एक नींबू का रस अच्छी तरह से निकल ले। अब इसमें दो चम्मच शहद डालें. और अच्छी तरह मिला लें। अब इस नींबू और शहद के मिश्रण में नाखूनों को डुबोकर रखें. आप देखेंगे कि 10 मिनट में नाखून पर ब्राइटनेस नजर आ रही है. इस तरह ये कुछ दिनों में तेजी से लंबे भी होने लगेंगे. आप नींबू के साथ नमक का घोल बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.आप एक कटोरी में एक नींबू का रस डालें और इसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिला लें. अब इसे 10 मिनट तक नाखूनों पर लगाकर मालिश करें. इसके बाद धो लें. याद रखें, नाखून पर नींबू लगाने के बाद जब भी बाहर निकलें, सनस्क्रीन जरूर नाखूनों पर लगाएं. इस तरह आपके नाखून कुछ ही दिनों में खूबसूरत दिखने लगेंगे।