ना कोई बिजली और ना कोई प्रेस, दोस्तों कई बार आपके घर की बिजली चली जाती है और आप भी काफी ज्यादा परेशान हो जाते लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे की आप कैसे बिना बिजली और बिना प्रेस के कपड़ो को साफ तरीके से प्रेस कर सकते है
दोस्तों आज हम जो ट्रिक आपको बताने जा रहे हैं, इससे आपके कपड़ो की बदबू भी दूर हो जाएगी और साथ ही बिना किसी बिजली और प्रेस के आपके कपड़े झटपट प्रेस भी हो जाएंगे। यह ट्रिक काफी ज्यादा कमाल है, बस आपको आपके किचन में रखी एक चीज का इस्तेमाल करना है और अपने ढेरों कपड़ों को आप आसानी से बिना किसी झंझट के प्रेस कर सकते हैं। आईये अब इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि आप इस ट्रिक से अपने कपड़ों को जल्दी से जल्दी प्रेस कर सकते हैं और वह भी बिना प्रेस के और बिना किसी खर्चे के।
ट्रिक 1
दोस्तों हमारी पहली ट्रिक को अपनाने के लिए आपको पहले जिस कपड़े को प्रेस करना है, उस कपड़े को लीजिए फिर उसे कपड़े को पूरा सीधा करके उसे हाथों से स्ट्रेट कीजिए, फिर उसके बाद एक गोल आकार के बर्तन को लीजिए और उस गोल आकार के बर्तन में दो से तीन बर्फ के टुकड़े डालिए। फिर आप इस टीशर्ट को धीरे-धीरे इस पानी में डुबाइये और इसे थोड़ी देर तक डूबे रहने दीजिए। फिर आप इसे हल्का सा निचोड़ लीजिए, फिर उसके बाद आप इसे धूप में सूखने के लिए झटककर डाल दे। इसके बाद आप देखेंगे। थोड़ी ही देर में आपके कपड़ो से सिलवटे हट जाएगी और आपके कपड़े बिल्कुल प्रेस हुए नजर आएंगे।
ट्रिक 2
दोस्तों, हमारी दूसरी ट्रिक आपको किचन में रखी एक चीज का इस्तेमाल करना है। आप किचन में रखा मीठा सोडा खाने वाला सोडा जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आपको अपने कपड़ों की बदबू हटाने के लिए और उनकी सिलवटों को गायब करने के लिए आपको इस पर खाने वाला सोडा छिड़कना होगा। आपको अपने कपड़ों को स्ट्रेट करके रखना होगा। फिर आप इस पर धीरे-धीरे इस खाने वाले सोडे को छिड़ककर और पूरे कपड़े में फैला दीजिये। फिर उसके बाद आप उसे हल्के हाथों से झटक ले। फिर आप इसे थोड़ी देर के लिए धूप में सूखने के लिए डाल दे इस ट्रक से आपके कपड़ो की बदबू गायब हो जाएगी और आपके कपड़े बहुत ही आसानी से प्रेस जैसे दिखने लगेंगे।
ट्रिक 3
दोस्तों, हमारी तीसरी ट्रिक में आपको पहले जिन कपड़ों को प्रेस करना है, उन्हें आपको स्ट्रेट करना है। फिर उसके बाद आपको एक पेपर लेना है और डोसा बनाने वाला तवा लेना है। आपका तवा फ्लैट होना चाहिए दोस्तों आपको तवे को हल्का गर्म करना है और फिर आपके कपड़ो पर एक पेपर बिछाना है फिर।आप जैसे प्रेस से कपड़ों को प्रेस करते हैं, वैसे ही आपको तवे को कपड़े पर रखकर प्रेस की तरह चलाना है जिसके बाद आप देखेंगे बिना किसी बिजली और प्रेस के इस तवे से आपके कपड़े प्रेस हो जाएंगे।