Mulitibagger Stock: राधाकिशन दमानी की निवेश कंपनी इंडिया सीमेंट्स का शेयर मंगलवार को कई साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को दिन के कारोबार में इंडिया सीमेंट्स का शेयर 298.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस तरह कंपनी के शेयर करीब 15 साल बाद 300 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। स्टॉक ने पहले 300 रुपये के स्तर को पार किया था। वहीं, 333 रुपये की कीमत इस शेयर की लाइफटाइम हाई है।
दलाल स्ट्रीट के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी और उनके सहयोगियों के पास 30 जून, 2022 तक कंपनी में 6,43,98,190 इक्विटी शेयर या 20.8 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 1,870 करोड़ रुपये है।
तीन महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न
इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में पिछले तीन महीने में 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया है। 20 जून 2022 को कंपनी के शेयर की कीमत गिरकर 145.55 रुपये हो गई थी। यह इस शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर भी था। उस स्तर से अब तक इस शेयर में 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया है.
पिछले तीन साल में इस शेयर में 330 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया है. इंडिया सीमेंट्स स्टॉक ने कोविड-19 के समय के निचले स्तर से अब तक 225 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सीमेंट शेयरों पर फोकस
इंफ्रा सेक्टर पर सरकार के विशेष जोर और अदानी ग्रुप द्वारा अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के अधिग्रहण के चलते फिलहाल सीमेंट स्टॉक पर काफी फोकस है।
विश्लेषकों का मानना है कि अदाणी समूह द्वारा दो कंपनियों के अधिग्रहण के बाद इस क्षेत्र में कुछ और ऐसे सौदों की संभावनाएं पैदा हो गई हैं। इसका कारण यह है कि मौजूदा समय में कई कंपनियों के लिए अपना दबदबा बनाए रखना मुश्किल हो रहा है और अच्छी वैल्यूएशन मिलने पर वे सीमेंट कारोबार से बाहर निकल सकती हैं।
ये भी पढ़े Stock update:1 लाख बन गए 43 लाख रुपये, 7 रुपये का शेयर 318 के पार