Mukti Mohan पति Kunal के साथ समंदर के बीच में हुई रोमांटिक, कपल ने फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगा दी आग, देखें फोटो हम आपको बता दे की मुक्ति मोहन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुणाल ठाकुर को टैक कर मिनी-मून की फोटोज शेयर की। ये कपल दुबई में है और अपने मिनी-मून को एन्जॉय कर रहे हैं और अपने मिनी-मून का वीडियो शेयर किया है।
मुक्ति मोहन ने शेयर किया मिनी-मून की फोटोज
हम आपको बता दे की 14 जनवरी को मुक्ति मोहन ने अपने पर इंस्टाग्राम कुणाल ठाकुर को टैक करते हुए मिनी-मून की फोटोज शेयर की। ये कपल इन दिनों दुबई में है और अपने मिनी-मून को बेहद एन्जॉय कर रहे हैं। मुक्ति ने पति के लिए एक अच्छा-खास पोस्ट लिखा उन्होंने लिखा की, मुझे अकेलापन पसंद है, लेकिन मुझे लवर ही बनना था। साथ आने और मुझे प्यार की ताकत देने के लिए थैंकू। उम्मीद है उनसे मुझे कहना है रुको। वह आदमी पूरी ताकत से आपसे प्यार करने, आपको थामने, आपकी बात सुनने, हंसकर आपके डर को दूर करने और आपके साथ जीने आ रहा है, जिसकी आपने कल्पना की थी। मुझे प्यार और शक्ति देने के लिए थैंक्यू।
देखें Photo
देखें Video
मिनी-मून में मुक्ति मोहन का लुक
जैसा की आपको बता दे इस बीच मुक्ति ने वन-शोल्डर ब्लू स्लिट गाउन में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस लुक को गोल्डन हूप्स के साथ कैरी किया और अपनी बड़ी रिंग को फ्लॉन्ट कर रही है। तो कुणाल भी बेज कलर की पैंट और व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे है।
यह भी पढ़े अपने बोल्डनेस से सोशल मीडिया पर आग लगा रही है Disha Patani, हॉटनेस की सारी हदें हुई पार, देखें फोटो