महंगाई में लगाया मदर डेयरी ने तड़का, सीधे बढ़ गए 2 रु लीटर भाव, जानिये Mother Dairy में गाय-भैंस के दूध की क्या रहेगी कीमत

महंगाई में लगाया मदर डेयरी ने तड़का, सीधे बढ़ गए 2 रु लीटर भाव, जानिये Mother Dairy में गाय-भैंस के दूध की क्या रहेगी कीमत। क्योकि बदल गए अब भाव।

महंगाई में लगाया मदर डेयरी ने तड़का

चुनाव नतीजे आने के साथ-साथ महंगाई का तगड़ा झटका लोगों को लग गया है। बता दे की दिल्ली एनसीआर सहित कई जगह में मदर डेयरी के प्रोडक्ट महंगे हो गए हैं। जिसमें कीमत ₹2 से बढ़ गई है। बता दे की 2 जून को अमूल ने दूध की कीमत ₹2 से बधाई थी। इसके बाद 3 जून को दिल्ली एनसीआर के साथ कई बाजारों में मदर डेयरी के प्रोडक्ट की कीमत भी बढ़ गई है। चलिए जानें अब क्या कितने में मिलेगा।

महंगाई में लगाया मदर डेयरी ने तड़का, सीधे बढ़ गए 2 रु लीटर भाव, जानिये Mother Dairy में गाय-भैंस के दूध की क्या रहेगी कीमत

यह भी पढ़े- Gold Rate Today: 4 जून को सोने के ग्राहकों की हुई जीत, सस्ता हो गया सोना, जानिये कितने गिरे भाव और क्या है आज के ताजा रेट

सीधे बढ़ गए 2 रु लीटर भाव

मदर डेयरी के प्रोडक्ट के भाव अब बदल गए है। जिसमें अब दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं टोंड और डबल टोंड दूध क्रमशः 56 रुपये और 50 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलने लगा है। इसके आलावा भैंस और गाय के दूध भी अब क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर मिलने लगा है। टोकन दूध यानी कि बल्क वेंडेड मिल्क भी 54 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इस तरह कीमत पहले से ज्यादा हो जाएंगी। जिससे ग्राहकों को दुकान जाते ही झटका लगेगा।

कीमत बढ़ने का कारण

दूध के साथ-साथ मदर डेयरी के कई प्रोडक्ट की कीमत बढ़ने का कारण यही बताया जा रहा है की लागत ज्यादा आ रही है। जिसमें उन्होंने बताया कि सालों से उत्पादन की लागत बढ़ती जा रही है। कंपनी को लागत भरपाई के खातिर दूध की कीमतों को बढ़ाना पड़ा। जो की इससे पहले फरवरी 2023 में बदली गई थी। यानी कि लंबे समय से कीमतें एक जैसी ही बनी हुई थी। लेकिन अब 15 महीने से लागत अधिक आने के कारण आखिरकार कीमत बढ़ा दी गई है। लेकिन इससे ग्राहकों की जेबें ढ़ीली होंगी।

यह भी पढ़े- गर्मी के आगे कूलर ने टेके घुटने ? डालें ये दो चीजे, AC की तरह बर्फीली हवा देने लगेगा कूलर, जानिये कैसे होगा ये जादू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now