Most Expensive Public Toilet: किसी आलिशान महल से कम नहीं है ये पब्लिक टॉयलेट, सुविधाएँ और खूबसूरती देख आपकी भी फ़टी रह जाएँगी आँखें आपने अपनी जिंदगी में कई ऐसी चीजें देखी होंगी जो की बहुत ही ज्यादा महंगी और आश्चर्य कर देने वाली होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसा पब्लिक बाथरूम दिखाएंगे जो किसी महल से कम नहीं है ये चीन के एक फैंसी मॉल डेजी प्लाज़ा के छठवें माले पर बना हुआ है। इसके अंदर जाते से ही इंसान अपना सब कुछ भूल सकता है इसकी सुविधाएँ इतनी शानदार है की अमीर से अमीर आदमी इसपर फ़िदा हो जाता है। इस बाथरूम को दुनिया का सबसे खूबसूरत बाथरूम भी कहा जाता है इस बाथरूम में ऐसी कोई सुविधा नहीं है जो आपको एक पब्लिक टॉयलेट में चाहिए रहती है। इस बाथरूम की सारी सुविधाएँ बहुत ही बेहतरीन हैं जिस कारण लोग इस बाथरूम की एक झलक को पागल रहते हैं।

इतना खूबसूरत बाथरूम
इस बाथरूम का डिजाइन इतना सुन्दर है की आप तुरंत ही यहाँ जाने को तैयार हो जायेंगे इस बाथरूम में एक बार घुसने पर आदमी इससे बाहर आने की कल्पना भी नहीं करता दुनिया के इस सबसे सुंदर पब्लिक बाथरूम को X+Living की ओर से डिज़ाइन किया गया है जो शंघाई की मशहूर आर्किटेक्ट फर्म है। इन्होने इसका डिजाइन इतने सुन्दर तरीके से तैयार किया है की लोग इसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं नानजिंग में मौजूद डेजी प्लाज़ा शॉपिंग मॉल अपने बाथरूम की वजह से ही मशहूर है। लोग इस शॉपिंग मॉल में इस बाथरूम का दीदार करने के लिए हर रोज जाते हैं। बाथरूम में एक लंबा कॉरिडोर है जिसमें दीवार के बाहर प्लांट लगाए गए हैं। इस बाथरूम में इतने खूबसूरत लैंप जलते रहते हैं कि नज़र पौधों तक जा भी नहीं पाती है। इसका फ्लोर भी कांच की तरह साफ है। कॉरिडोर के आखिर में एक लाउंज एरिया है, जहां फूल की पत्तियों की तरह सोफे रखे गए हैं ये सोफे इतने शानदार हैं की इन्हे देख आपकी नजर नहीं हटेगी इस बाथरूम में आकर आपका भी बाहर आने का मन नहीं करेगा।
देखें शानदार तस्वीरें
महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग इंटीरियर
इस पब्लिक टॉयलेट में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग इंटीरियर डिज़ाइन है। वॉशबेसिन को भी फव्वारों की थीम में बनाया गया है और बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अलग-अलग ऊंचाई तय की गई है। इस बाथरूम में हर तरह की बेस्ट सुविधा शामिल है जिससे किसी भी शख्स को कोई भी परेशानी न हो ये बाथरूम सभी के लिए है और वे यहां आकर तैयार हो सकते हैं। इस शानदार बाथरूम का डिजाइन देख आप भी इससे बाहर आने की इच्छा नहीं करेंगे।